लंगर ए ईमाम हुसैन का एहतेमाम
रांची: डोरंडा मनीटोला फिरदौस नगर स्तिथ खानकाह मजहरिया मुनअमिया 11वी मुहर्रम के अवसर पर बारोज़ इतवार शाम 7 बजे से खानकाह के सज्जादा नशी मौलाना सैय्यद शाह अल्कमा शिबली कादरी साहब के जानिब से फातिहाखानी व लंगर ए ईमाम हुसैन का एहतेमाम किया गया है। जिसमे फातिहा खानी से प्रोग्राम की शुरुवात हुई। उसके बाद सिज़रा खानी वा जिक्रे ईमाम हुसैन हुआ जिसमे हुजूर सैय्यद शाह मौलाना अल्कमा शिबली साहब ने लोगो को करबला के मकशद को लोगो को बताया और ईमाम हुसैन की राह पर लोगो को चलने की हिदायत दिया। सच्चाई की राह पर चलने की बाते बताई और नमाज़ के पाबंद होने की बाते कही।बुराई से तौबा करने की हिदायत दिया। उसके बाद हुजूर गौस ए पाक के नाम पर फातिहा खानी हुई। उसके बाद मिलाद ए हुसैन पड़ा गया। अंत मे सलातो सलाम और दुवा के साथ लोगो को ईमाम हुसैन की शरबत और लंगर खिला कर लंगर ए ईमाम हुसैन का समापन हुआ। मौके पर सैय्यद आरिज़ सिमनानी,सैय्यद अदनान सैय्यद अबू कुहाफा हेजाज़ी, सैय्यद अबू ज़रा हम्मादि, सैय्यद दानिश, कमरू, सब्बीर, शाहिद खान, रियाज, फारुख, हाजी नेयाज, मो सेराज,राजा, आदि ने शिरकत किया।

You Might Also Like
मस्जिद आला हजरत अशर्फी में शोहदा ए कर्बला का आयोजन
रांची: फैजान गौसुल-वोरा कमेटी, सत्तार कॉलोनी, बरियातु के द्वारा शोहदा ए कर्बला 2025 का आयोजन किया गया। फैजान गौसुल-वोरा कमेटी...
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए झारखंड के समस्त राज्यकर्मी और पदाधिकारी दुआ और प्रार्थना करें : आदिल जहीर
झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए समस्त राज्यकर्मियों और पदाधिकारी से दुआ...
मुहर्रम कब से शुरू हुआ और किसने किया? जाने
ताजीयादारी मुहर्रम का परवर्तक बादशाह तैमुर लंग मुहर्रम कोई त्योहार नहीं है यह सिर्फ इस्लामी हिजरी सन का पहला महीना...
“भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग से पहले मैं अक्सर सॉफ्ट इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक या श्री एम जैसे स्पीकर्स को सुनती हूँ”: ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में कर्पूरा देवी की भूमिका निभा रहीं अनुजा साठे ने बताई अपनी प्रक्रिया
मुंबई, जुलाई 2025: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ऐतिहासिक मेगा शो 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' अपने गहन कथानक और दमदार अभिनय...