HomeJharkhand Newsविभाग द्वारा सरप्लस शिक्षकों के सूची में अनेको ख़ामियाँ, गृह जिला स्थानांतरण के पश्चात नियमित स्थानांतरण करे विभाग : संयुक्त शिक्षक मोर्चा
विभाग द्वारा सरप्लस शिक्षकों के सूची में अनेको ख़ामियाँ, गृह जिला स्थानांतरण के पश्चात नियमित स्थानांतरण करे विभाग : संयुक्त शिक्षक मोर्चा
राँची, 30 जुलाई 2023,झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के कोर कमेटी की बैठक आज दिनांक 30 जुलाई को अरगोड़ा, रांची स्थित साईं शांतिकुंज में संपन्न हुई l बैठक में निम्नांकित विषयों पर चर्चा के उपरांत सरकार के समक्ष समाधान के लिए कार्य योजना बनाई गई है l
बैठक में मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, प्रवक्ता अरुण कुमार दास, सोमेश मिश्रा सम्मिलित रहे एवं बैठक की अध्यक्षता आशुतोष कुमार ने किया l
1. झारखंड शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के पूर्व प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के लिए किया गया है, परंतु पीरामल फाउंडेशन के द्वारा निर्मित ट्रांसफर पोर्टल ऐप पर 2012 के पूर्व सभी शिक्षकों को (कक्षा से 1 से कक्षा 5 तक के लिए) पूर्व प्राथमिक शिक्षक के रूप में दर्शाया गया है जो पूर्णतया शिक्षकों की नियुक्ति सेवा शर्तों के नियमविरुद्ध है l
2. ट्रांसफर पोर्टल में राज्य के विभिन्न जिलों में दर्शाए जा रहे सरप्लस शिक्षकों में भी अनेक खामियां विभाग के द्वारा किया गया है, जिससे राज्य के शिक्षकों में रोष व्याप्त है जैसे सभी 1 से 8 के शिक्षकों को कक्षा 1 से 5 में दर्शाये जाने से पूर्व प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के विरुद्ध रिक्ति में गलत गणना किया जाना।
3. शत प्रतिशत ऊर्दू बच्चे वाले विद्यालय में एक मात्र पदस्थापित ऊर्दू शिक्षक को भी सरप्लस शिक्षक के सूची में किया जाना।
4. विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों का आधार पूरे विद्यालय के छात्र संख्या के आधार पर होना चाहिए न कि कक्षा 1 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 के आधार पर, विद्यालयों में कक्षा के अनुपात में शिक्षकों की संख्या निर्धारित होनी चाहिए तत्पश्चात ही छात्र संख्या के अनुरूप शिक्षकों की संख्या जैसे अनेकों हास्यास्पद खामियां वर्तमान ट्रांसफर पोर्टल में व्याप्त है, जिसमें अविलंब संशोधन की जरूरत है l
मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद एव प्रवक्ता अरुण कुमार दास नें कहा कि वर्तमान में अंतर जिला अथवा गृह जिला स्थानांतरण यथाशीघ्र संपन्न करने की मांग मोर्चा बार बार करती रही है क्योंकि इसके उपरांत ही विद्यालयों में वास्तविक शिक्षक रिक्तियों की गणना करने से जीरो एरर आंकड़ा उपलब्ध किया जा सकता है तत्पश्चात ट्रांसफर पोर्टल में व्याप्त सभी गड़बड़ियों को दूर करते हुए जिलों के अंदर ट्रांसफर की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाना शिक्षा एवं शिक्षक हित में श्रेयस्कर होगा।

You Might Also Like
झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन ने खेल सचिव से की शिष्टाचार मुलाकात, खिलाड़ियों को मिला हर संभव सहयोग का आश्वासन
रांची, 11 जुलाई 2025: हाल ही में नासिक में आयोजित राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटी झारखंड फेंसिंग टीम...
मजदूरों के मसीहा ददई दुबे का अकस्मात निधन कांग्रेस पार्टी और मजदूर आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति: सुबोधकांत सहाय
रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार-झारखंड के पूर्व विधायक और मजदूर आंदोलन...
All India NewsBlogfashionGiridih NewshealthJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News
रांची एयरपोर्ट पर उमरा पर जा रहे जायरीनो ने मांगी मुल्क की खुशहाली व अमनों सलामती की दुआएं
मदीना ट्रेवल्स से उमराह पर 45 जायरानों का जत्था मक्का-मदीना के लिए रवाना रांची : हज वर्ष में केवल एक...
मिराए एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड के 15 वर्ष पूरे, निवेशकों के लिए बना भरोसेमंद धन सृजन साधन
रांची: मिराए एसेट म्यूचुअल फंड की प्रमुख योजना मिराए एसेट लार्ज एंड मिडकैप फंड 15वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस...