All India NewsBokaro NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अमृता कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Share the post

मानवता की सेवा में नर्सिंग सेवा का सराहनीय योगदान है:सहदेव साहू

ओरमांझी(मोहसीनआलम):अमृता कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग हुटुप इरबा में शनिवार को लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसीबी विभाग के एसपी सहदेव साहू शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया,छात्राओं ने हिंदी एवं नागपुरी गानों पर खूब नाचे गए, वहीं नए बैच के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग सेवा का शपथ दिलाया गया.मौके पर मुख्य अतिथि एसपी सहदेव साहू ने कॉलेज प्रबंधन को कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है पीड़ित मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा है,वहीं उन्होंने कहा कि यह संस्थान रांची के सर्वोत्तम संस्थानों में से एक है.इस कॉलेज का अनुशासन और यहाँ के शिक्षकों एवं छात्रों की प्रतिभा सराहनीय है,सभी स्टूडेंट मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और अपना कॉलेज व माँ बाप का नाम रोशन करें.वही स्कूल के निदेशक सुनेश्वर महतो ने बताया कि इस संस्थान में मेडिकल क्षेत्र की उत्तम पढ़ाई छात्रों को दी जाती है,इस संस्थान से निकलने वाले बच्चों का अच्छे हॉस्पिटलों में प्लेसमेंट होता है, क्योंकि इस स्कूल में छात्र-छात्राओं को अनुशासित एवं हाईटेक तरीके से शिक्षा ग्रहण कराया जाता है.हमारा इंस्टिट्यूशन मुख्य रूप से शिक्षा के दौरान सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं के रणनीतिक शिक्षण के माध्यम से हमारे छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने और एक सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित है नए विद्यार्थियों का अपने कॉलेज में तहे दिल से स्वागत करता हूं,और यह सुनिश्चित करta हूं कि हमआप सभी को शिक्षण संसाधनों,व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हर संभव प्रयास करूँगा,मौके पर मुख्य रूप से संस्थान के प्रिंसिपल इंदु कुमारी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज ओहदार,वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी, बलदेव गोप, चरकू महतो आजम खान, स्कूल के टीचर्स भर्ती वर्मा,अकरम अली, सुजीत, रोहित कुमार प्रतिमा लुगुण,काजल, सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response