Monday, September 9, 2024
Ranchi Jharkhand

लहू बोलेगा” संस्था,रांची द्वारा कम्युनिस्ट जननायक कॉमरेड महेंद्र सिंह की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

आज रक्तदान संगठन”लहू बोलेगा” संस्था,रांची के द्वारा आयोजित रक्तदान- महादान जन जागरूकता अभियान के पर्चे का उदघाटन एवं प्रख्यात कम्युनिस्ट जननायक कॉमरेड महेंद्र सिंह की याद में रक्तदान-महादान शिविर का उदघाटन परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक,मेन रोड़, रांची में भाकपा माले राज्य कमेटी के कॉमरेड भुनेश्वर केवट एवं झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार जायसवाल के द्वारा हुआ.


रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक द्वारा बस में रक्तदान शिविर लगा,रक्तदान रांची सदर अस्पताल को समर्पित किया गया.
रक्तदान-महादान जन जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा.

कार्यक्रम में रक्तदाता शारिम अली खान, हमज़ा नसीम,सैफूल हक़ दानिश,मजदूर नेता सुदामा खलखो,लहू बोलेगा के नदीम खान,शाहनवाज अब्बास,नौशाद आलम, जुबैर खान,नौशाद अंसारी,साज़िद उमर, अकरम राशिद उपस्थित थे.

Leave a Response