Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

जस्टडायल रांची के व्यवसायों को विकसित होने में कर रहा सपोर्ट

‘झरनों का शहर’ कहलाने वाला रांची पूर्वी भारत के प्रमुख ओद्यौगिक शहरों में से एक है। तेज़ी से विकसित होती अर्थव्यवस्था, विभिन्न ओद्यौगिक सेक्टरों तथा सरकारी एवं निजी कंपनियों की मौजूदगी के चलते रांची व्यवसाय एवं इनोवेशन के वाइब्रेन्ट हब के रूप में उभरा है। रांची की अर्थव्यवस्था अपने आप में विविध है, यहां कई प्रकार के उद्योग जैसे मिनरल्स, फर्टीलाइज़र, टेक्सटाईल्स, मशीन टूल्स, फार्मास्युटिकल्स, इंजीनियरिंग, कृषि आदि सभी सक्रियता से काम करते हैं।
एमएसएमई (छोटे, लघु एवं मध्यम उद्यम) सेक्टर रोज़गार के अवसर प्रदान कर ओद्यौगिकीकरण और क्षेत्र के विकास में योगदान दे रहा है। शहर में 71,489 रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं जो अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
झारखण्ड एमएसएमई प्रोमोशन पॉलिसी 2023 जो राज्य में एमएसएमई के विकास और रोज़गार की क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करती है, के अनुरूप जस्टडायल व्यवसायों को अपना विस्तार करने और सफलता हासिल करने में सक्षम बना रहा है। अपने प्लेटफॉर्म और रिसोर्सेज़ का उपयोग कर जस्टडायल रांची के व्यवसायों को बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के साथ जोड़ता है, और उनके विकास को गति प्रदान करता है।
स्मार्ट पावर सोल्युशन्स के मालिक जमीअुर रहमान जस्टडायल के प्रभाव पर बात करते हुए कहते हैं, ‘‘2020 के बाद से जस्टडायल ने हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए हमें प्रीमियम कस्टमर्स की लीड्स मिलती हैं। साथ ही यह प्लेटफॉर्म डिजिटल एवं ऑनलाईन मार्केटिंग में सहयोग प्रदान कर हमारे व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करता है।’’
इसी तरह एक्सेल एंटरप्राइज़ेज़ से राहुल रंजन दिवाकर कहते हैं, ‘‘जस्टडायल के साथ जुड़ने के बाद पिछले नौ महीनों के दौरान हमें बेहतरीन परिणाम मिले हैं, इस प्लेटफॉर्म की वजह से हमारा बिज़नेस काफी बढ़ गया है। पहले हमारे लिए लीड्स हासिल करना काफी मुश्किल होता था, लेकिन जस्टडायल के साथ जुड़ने के बाद हमें क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों की दृष्टि से अच्छी लीड्स मिलने लगी हैं। इससे क्षेत्र में हमारी मौजूदगी सशक्त हो रही है।’’ अपने व्यापक डेटाबेस और मार्केटिंग टूल्स के साथ जस्टडायल व्यवसायों को बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के साथ जोड़ता है। लीड जनरेशन हो, डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाईन मौजूदगी, यह प्लेटफॉर्म आज के प्रतिस्पर्धी मार्केट में व्यवसायों को विकसित होने के लिए पूरा सहयोग प्रदान करता है।’’
डॉ शिवास्मी नागल, चेयरमैन एवं एमडी, मां राम प्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल रीसर्च सेंटर प्रा. लिमिटेड ने अपने पेशेंट बेस को बढ़ाने में जस्टडायल की भूमिका पर बात करते हुए कहा, ‘‘आज के डिजिटल दौर में मरीज़, डॉक्टर या अस्पताल ढूंटने के लिए ऑनलाईन रिसोर्सेज़ पर भरोसा करते हैं। जस्टडायल उनके लिए इस प्रक्रिया को आसान बनाता है और मरीज़ों को हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के साथ जोड़ता है। हम जस्टडायल से मिले सहयोग के लिए उनके आभारी हैं।’’
रोशन प्रिंटिंग प्रेस के मालिक रोशन कुमार बताते हैं कि जस्टडायल ने उनके व्यवसाय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके अनुसार, ‘‘पिछले साल के दौरान हमें जस्टडायल से काफी फायदा हुआ है। पहले, हम रु 15 हज़ार सालाना के पैकेज के लिए सब्सक्राइब करते थे, जिससे रु 1500 प्रति माह का व्यवसाय मिलता था। 6-7 महीनों के अंदर हमें जस्टडायल से 60 से 70 हज़ार का काम मिलने लगा। कुल मिलाकर जस्टडायल हमारे व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है, मैं दूसरे लोगों को भी यही सलाह दूंगा कि अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए जस्टडायल के साथ जुड़ें।’’
जस्टडायल रांची के एमएसएमई को सशक्त बनाने और उनके व्यवसाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। रांची उद्योग जगत के पावरहाउस के रूप में विकसित हो रहा है, इस बीच यह प्लेटफॉर्म शहर के व्यवसायों के लिए भरोसेमंद पार्टनर की भूमिका निभा रहा है। शहर के वाइब्रेन्ट मार्केट में उनकी पहुंच और क्षमता बढ़ाने में योगदान दे रहा है।

Leave a Response