Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

पत्रकार कला मंच ने नाटक से जुटाए पैसे और दिए आदिम जाति सेवा मंडल को खाद्य सामग्री

 

रांची।  पत्रकार कला मंच ने की ओर से आदिम जाति सेवा मंडल के बच्चों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। पिछले 11 जून को मंच ने इन बच्चों के सहायतार्थ नाटक सैंया भए कोतवाल का चैरिटी शो किया था। जिसके लेखक हैं बसंत सबनीस और अनुवाद किया है उषा बनर्जी जिसे निर्देशित किया है पत्रकार निलय सिंह ने। इस नाटक से जो राशि मिले थे उसी राशि से खाद्य सामग्री खरीद कर उपलब्ध कराया गया । इस मौके पर आदिम जाति सेवा मंडल के सुपरिटेंडेंट अजय श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष सुमर उरांव को मंच के सदस्यों ने यह सामग्री सुपुर्द किया। इसमें करीब 300 किलो चावल,  50 किलो दाल , 2 टिन सरसों तेल, 25 किलो सोयाबीन, बिस्कुट, टॉफी,मुरही, साबुन, डिटर्जेंट और अन्य सामग्रियों के अलावा एक सीलिंग फैन भी दी गई। मंच के कोषाध्यक्ष एएसआरपी मुकेश ने बताया कि पिछले साल 2022 में मंच ने नगड़ी के एक वृद्धआश्रम के सहायतार्थ मंचन किया था और इस बार इन बच्चों के लिए किया है। भविष्य में भी जरूरतमंदों के सहायतार्थ मंच कार्यक्रम करता रहेगा। सेवा मंडल के सुपरिटेंडेंट अजय श्रीवास्तव ने पत्रकार कला मंच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  मंच ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और इससे इन बच्चों के दो-तीन महीनों के राशन का इंतजाम हो जायेगा।  केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक एम पी सिंह ने कहा कि पत्रकार कला मंच का यह प्रयास काबिले तारीफ है, कि पत्रकार अपना काम करते हुए  समाज सेवा भी कर रहे हैं। मंच के सदस्यों ने सेवा मंडल के बच्चों के साथ भोजन भी किया।इस मौके पर सिटिजन फाउंडेशन के सुजोल के अलावा पत्रकार कला मंच के संरक्षक निलय सिंह, अध्यक्ष अमित दास, उपाध्यक्ष संतोष मृदुला, सचिव संदीप नाग, संयुक्त सचिव परवेज कुरैशी  सहित सदस्य संजय सिंह , राज सिंह , विनय मुर्मू, स्वस्तिका , शर्मिष्ठा, शिवांग और बसंत मौजूद रहे।

Leave a Response