झारखण्ड वक्फ बोर्ड के इबरार अहमद कस्टोडियन ऑफ हुमननिटी अवॉर्ड से सम्मानित


रांची : इंटिग्रेटेड ग्लोबल हेल्थ केयर मिशन , दिल्ली द्वारा झारखण्ड वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य इबरार अहमद को कस्टोडियन ऑफ हुमननिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
नेहा केबल इंडस्ट्रीज,दिल्ली के चेयरमैन फैय्याज़ुल रशीद द्वारा इन्हें प्रतीक चिह्न और स्मृति पत्र देकर उन्हें पुनः समाज सेवा के प्रति सजग और समर्पित बोध और दायित्वों के निर्वाह के मर्म का चेतना जगाया । सनद रहे, मो इबरार अहमद अंजुमन इस्लामिया , रांची के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार के कई समितियों में शामिल होने के साथ-साथ झारखण्ड राज्य के प्रसिद्ध निस्वार्थ समर्पित समाजसेवी रहें हैं । इन्हें सम्मानित होने पर बधाई देने वालों में नदीम अख्तर, मुस्तकिम आलम,अरशद कमाल, ज़की इनाम,मो सलाहुद्दीन, शाकिल अहमद, झामुमो नेता जुनैद अनवर, केबी एकेडमी तस्लीम महल के निदेशक डॉक्टर असलम परवेज, पत्रकार आदिल रशीद, गुलाम शाहिद, जमीयतुल इराकीन के सचिव सैफुल हक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झारखण्ड राज्य के प्रांतीय प्रधान महासचिव मोहम्मद फज़ल इमाम, नईम अख्तर इत्यादि गणमान्य लोग ने बधाई दी।
