झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार ए० एच० रिजवी के निधन को अपूर्णीय छति बताया


राँची, 28/10/23,
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव अमीन अहमद ने उर्दू दैनिक कौमी तंजीम के स्थानीय संपादक ए० एच० रिजवी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि श्री रिजवी झारखंड ही नहीं बिहार में भी उर्दू पत्रकारिता को परवान चढ़ाया साथ ही बेजोड़ और निर्भीक तरीके से अपने विचार रखने के लिए पत्रकारिता जगत में जाने जाते हैं निसंदेह उनके निधन से उर्दू पत्रकारिता को गहरा सदमा पहुंचा है। श्री रिजवी पत्रकारिता जगत के ऐसे स्तंभ थे जो सामाजिक होने के साथ साथ अच्छे विचारों के व्यक्ति थे। झारखंड की धरती पर मीडिया जगत में उर्दू के साथ हिंदी जगत के वरिष्ठ पत्रकार व अन्य भाषाओं के मीडिया कर्मी आदर और सम्मान से उन्हें याद करते थे। कौमी तंजीम को झारखंड में स्थापित करने का श्रेय श्री रिजवी को ही जाता है। दुख के इस बेला में झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता शहज़ाद अनवर सहित झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के विजय बहादुर सिंह, अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है तथा उनके परिवार के लिए शोक संवेदना व्यक्त करती है। शोक व्यक्त करने वालों में उर्दू शिक्षक संघ के अब्दुल माजिद खान, मकसूद जफर हादी, मोहम्मद फखरुद्दीन, सरवर आलम, एनामुल हक, साबिर अहमद, तौहीद आलम, नाज़िम अशरफ, राकिम अहसन,असरार अहमद, मो० एकबाल आदि शामिल हैं।

