Jharkhand News

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की बैठक आयोजित, कैबिनेट की बैठक में मांगों पर विचार करने की मांग

Share the post

वैश्य सद्भावना सम्मेलन अब 20 अक्टूबर को रांची में

आज 25 सितंबर रांची के रेडियम रोड़ स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने किया. संचालन उप-प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद ने किया. बैठक में 2 अक्टूबर को रांची में प्रस्तावित वैश्य सद्भावना सम्मेलन, गत दिनों मुख्यमंत्री को सौंपे गए 10 सूत्री मांग-पत्र, झूठे केस में जेल भेजे गए आकाश साहु के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में विचार- विमर्श करने के पाश्चात्य तय किया गया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर जिला एवं प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें अपने-अपने क्षेत्र के केंद्रीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल होंगे. जबकि 20 अक्टूबर को वैश्य मोर्चा के 6वां स्थापना दिवस पर रांची में वैश्य सद्भावना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम में वैश्य समाज के मंत्री, सांसद, विधायक और नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र के साथ साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी मजबूत होना जरूरी है. तभी अपनी का समाधान निकाला जा सकता है. श्री साहु ने उपस्थित पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह देते हुए वैश्य मोर्चा के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने को कहा.


बैठक में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पारित किये गये. पहले प्रस्ताव में कहा गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 सितंबर को होने वाले कैबिनेट की बैठक में वैश्य मोर्चा की मांगों, यथा- ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, छोटे व्यवसायियों के 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्यों की लूटी गयी जमीन वापसी, वैश्यों को फर्जी केस में फंसाने पर रोक एवं ऑनलाइन मार्केटिंग पर प्रतिबंध आदि पर सकारात्मक विचार करते हुए निर्णय लिया जाए.
दूसरे प्रस्ताव में कहा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन कम से कम 10 वैश्य उम्मीदवारों को टिकट दे. इसी तरह भाजपा गठबंधन भी कम से कम 12 वैश्य उम्मीदवारों को टिकट दे.
तीसरे प्रस्ताव में कहा गया कि रांची के बुड़मू प्रखंड के मतवे ग्राम निवासी आकाश साहु को चंद पुलिस वाले और एक-दो कथित नेताओं की साजिश के तहत फर्जी केस बना कर जेल भेज दिया गया है और पूरे परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है. यह एक अति पिछड़े वैश्य वर्ग के परिवार के साथ घोर अन्याय है. वैश्य मोर्चा इस मामले की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है.
इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, विशेष आमंत्रित सदस्य संजीव चौधरी, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, सुरेश साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, दिनेश्वर मंडल, शिव प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव रामाशंकर राजन, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, संगठन सचिव अनिल वैश्य, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य नरेश साहु, रांची जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, छात्र मोर्चा के अध्यक्ष युवराज साहु, उपाध्यक्ष कुमार चाणक्य, संजय प्रसाद, निरंजन साहु आदि उपस्थित थे.
~ भवदीय ~
महेश्वर साहु
केंद्रीय अध्यक्ष
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा

Leave a Response