Friday, October 4, 2024
Blog

इकरा मस्जिद कमिटी का मेहनत रंग लाया

इकरा मस्जिद चौक पे हाई मास्क लाइट और सुंदरीकरण को लेकर इकरा मस्जिद कमिटी के लोगो ने झारखंड अल्पशंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जनाब शमशेर आलम से मिलकर ज्ञापन दिया था जिसपर कमिटी के लोगो के बातो को समझते हुए फॉरन शमशेर आलम साहब ने झारखंड राज्य के अल्पशंख्यक मंत्री जनाब हफीजुल हसन अंसारी को पत्र लिखकर कमिटी के समस्या से अवगत कराया उसके बाद मंत्री महोदय ने अस्वस्थ किया की बहुत जल्द इकरा मस्जिद चौक पे हाई मास्क लाइट और सुंदरीकरण का काम शुरू हो जाएगा ।।।
इस कार्य के लिए इकरा मस्जिद कमिटी अल्पशंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जनाब शमशेर आलम और झारखंड सरकार के मंत्री जनाब हफीजूल हसन का शुक्रिया अदा करती है ।।।

Leave a Response