All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

चान्हो के सोंस लैम्पस में धान खरीदारी का शुभारंभ जिप सदस्य आदिल अजीम पंचायत समिति रिजवान आलम ,उप प्रमुख शिवचरण उरांव, विधायक प्रतिनिधि इरशाद खान, मंगलेश्वर उरांव , देवंत साहु,प्रवेज आलम, जफर वारिश व अन्य किसान शामिल हुए

Share the post

चान्हो के सोंस लैम्पस में धान खरीदारी का शुभारंभ जिप सदस्य आदिल अजीम पंचायत समिति रिजवान आलम ,उप प्रमुख शिवचरण उरांव, विधायक प्रतिनिधि इरशाद खान, मंगलेश्वर उरांव , देवंत साहु,प्रवेज आलम, जफर वारिश व अन्य किसान शामिल हुए
इस मौके पर जिप सदस्य आदिल अजिम ने कहा कि मेरे किसान साथियों आप सभी को जय जोहार, आज से सोंस लैम्पस मे धान खरीदी की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत सरकार ने आप सभी की सुविधा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।अन्नदाता साथियों के धान का एक-एक दाना खरीदवाना हमारा लक्ष्य है, जिसके तहत इस बार प्रखंड अंतर्गत सभी किसानो का धान हमारी सरकार खरीदेगी और भुगतान भी जल्द से जल्द कराएगी।

Leave a Response