रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी के द्वारा दरगाह मुसाफिर खाना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे सैंकड़ों लोग उपस्थित होकर एक साथ रोजा इफ्तार किया। रविवार को रमजान-उल-मुबारक के 24 वां रोजा के मौके पर दरगाह के द्वारा इस इफ्तार पार्टी में रांची और आसपास के लोग शामिल हुए।
क़ाज़ी मसूद फरीदी ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमनचैन, राज्य की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजूर्ग, नौजवान ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया।