Monday, September 9, 2024
BlogRanchi News

अंजुमन के पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित

मांडर । मांडर प्रखंड के डुमरी मे शुक्रवार को रातु, बुढ़मू, मांडर, कैरो प्रखण्ड का सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड अंजुमन कमिटी के सदर नुरुल्लाह हबीब नदवी की अध्यक्षता मे हुई । जिसमे अमन ग्रुप वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी, मांडर प्रखण्ड, रातू प्रखंड, बुढ़मू प्रखंड और लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के नवनिर्वाचित पदाधिकारी शामिल हुए। सभी पदाधिकारियों को हार पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। बैठक मुख्य रूप से मुसलमान के बीच फैली कुरीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही इसे दूर करने के उपायों पर सुझाव लिए गए। अमन ग्रुप के अताउल्लाह अंसारी ने कहा कि आज जो हमारी हालत है उसके जिम्मेदार हम खुद है। हमे शादी वगैरह में फिजूलखर्ची रोकनी होगी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष नुरुल्लाह हबीब नदवी ने कहा कि आज हमारे समाज में दहेज, अशिक्षा, नशा जैसी बुराइयां घर कर गई है। इन सभी को शिक्षा के जरिए दूर किया जा सकता है । समाज में जागरूकता लाया जाए । शिक्षा आने से रोजगार मिलती है। वहीं बूढ़मू के प्रखंड अध्यक्ष शमीम बड़ेहार ने कहा कि हमें मुतहिद होकर रहना है और आपस में सबको बराबरी की नजर से देखना है। मौके पर कैरो प्रखंड अध्यक्ष जमील अख्तर, उपाध्यक्ष समीद अंसारी, तस्लीम अंसारी, शमी अंसारी, नासिर अंसारी, नेयाजुल खान, मोहसिन खान, हाजी असलम अंसारी, जेयाउल अंसारी, मो तल्हा मजहर अंसारी समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Response