पतरातु।
हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात पतरातू प्रखंड के अंतर्गत तालाटांड़ और उचरिंगा गांव में कई घरों को तोड़ा। साथ ही सोलिया,पलानी, उचरिंगा और तालाटांड़ के दर्जनों किसान के खेतों में लगे धान और मकई की फसल बर्बाद कर दिए। इसमें उचरिंगा गांव के देवंती देवी के कच्चे मकान को गिरा दिया। साथी यहां पर नागेश्वर ठाकुर और मतिम अंसारी की चाहरदिवारी तोड़ दी। इसके साथ ही तालाटांड गांव में रंगलाल मुंडा के पक्के घर को भी तोड़ दिया। साथ ही घर में रखे चावल भी खा गए। दूसरी ओर इन गांव में पहुंचे हाथियों के टीम को वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने खदेड़ने में कामयाब रहे।
पतरातू से गुलाम सरवर की खास रिपोर्ट