Wednesday, September 11, 2024
Ranchi Jharkhand

अमरावती कॉलोनी में हुई हेल्थ सेंटर की स्थापना, कांग्रेस नेता शशि भूषण राय ने जताया आभार

राजधानी रांची में रेलवे स्टेशन के समीप अमरावती कॉलोनी शिव मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में रांची नगर निगम द्वारा अर्बन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की स्थापना की गई।

इस मौके पर समाजसेवी व कांग्रेस नेता श्री शशि भूषण राय एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जन मौजूद थे। श्री राय ने रांची नगर निगम ,स्वास्थ्य विभाग एवं झारखंड सरकार की प्रशंसा की और कहा यहाँ की जनता काफी दिनों से हेल्थ सेंटर की माँग कर रही थी जो आज हम सब के सामूहिक प्रयासों से पूरा हो सका है।

इस अर्बन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का फायदा जनता को मिलेगा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता भी बढ़ेगी। श्री राय ने जोड़ा किसी भी देश में उसके नागरिकों के स्वास्थ्य प्राथम प्राथमिकता है एवं हम सब मिलकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

श्री राय ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री जी, महागठबंधन दल के सभी साथियों, स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ,रांची नगर निगम के डॉक्टर आनंद कुमार झा , श्री नंदलाल, डॉ आदित्य नारायण सिंह , श्री विकास कुमार, श्री राजेंद्र कुमार महतो के विशेष योगदान को भी सराहाया गया तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते जल्द सेंटर खोलने पर हुए खुशी जाहिर की।

मौके पर सिंह जी, संजय कुमार राय , प्रशांत गौरव, पवन, विकास, विवेक, मुन्ना, महेश, ज्योति कुमारी, पल्लवी कुमारी एवं अन्य स्थानीय निवासी मौजूद रहे थे I

Leave a Response