Tuesday, September 17, 2024
Blog

अमरावती कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कांग्रेस नेता श्री शशि भूषण राय ने किया उद्घाटन

राजधानी रांची के अमरावती कॉलोनी में रविवार के दिन झारखंड स्वास्थ्य मिशन संस्था के बैनर तले समाजसेवी श्री प्रशांत गौरव, रांची महानगर कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मुजीब एवं संतोष सोनी जी द्वारा साझा रूप से आम जनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय ने किया।

स्वास्थ शिविर में ब्लड शुगर, बीपी ,नेत्र , वजन जाँच ,स्पीच एवं श्रव्यता की जांच की गई जिसका लाभ क्षेत्र के 200 से अधिक आम जनों ने लिया। इस दौरान सर्वप्रथम इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर उद्घाटन करते हुए श्री राय ने आयोजनकर्ता समाजसेवी प्रशांत गौरव, संतोष सोनी, मोहम्मद मुजीब और पारस हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों की टीम को बधाई दी जो इस कैंप में अपना योगदान दे रहे हैं तथा उन्होंने क्षेत्र के भी लोगों से अपील किया कि वे इस स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ लें और अपनी जांच कराएं।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज, राज्य एवं देश की सबसे बड़ी पूंजी उसकी जनता और जनता का उचित स्वास्थ्य है । इस तरह का आयोजन काफी सराहनीय है, जो स्वास्थ्य के प्रति लोगों को और जागरूक करता है। युवा समाजसेवी एवं आयोजनकर्ता श्री प्रशांत गौरव ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए अपनी पूरी टीम जिसमें मुख्य रूप से महेश राय, विकास सिंह, अजय महली और अन्य की तरफ से श्री शशि भूषण राय जी अभिवादन स्वीकार किया एवं श्री राय की उपस्थिति पर खुशी जाहिर की उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

Leave a Response