Blog

राहत सोसाइटी द्वारा हज तरबीयती कैंप का आयोजन

Share the post

रांची : हर साल की तरह इस साल भी राहत सोसाइटी पारसटोली डोरंडा रांची की जानिब से आजमीने हज “2024” के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन पारसटोली स्थित निर्मला कॉलेज के समीप किया गया। प्रोग्राम का आगाज सुबह 9.30 बजे से किया । कारी महबूब की तिलावते कुरान से हुआ।
हज की तरबियत और हज से संबंधित दीगर मालूमात मारूफ वा मशहूर ट्रेनर हाजी कौशर और मौलाना जियाउल फैजी ने दिया। इसमें 175 आजमीने हज महिला और पुरुष शामिल हुए। मर्द और खवातीन ( महिलाओं)का इंतजाम भी अलग से रखा गया है । हज के हज मकबूल की चार शर्तें सभी हाजिओ को बताएं। हज में होने वाली सारी परेशानी, कहां कब क्या करना है।
हज तरबियती शिविर में हज यात्रा के विशेषज्ञों ने मक्का व मदिना की यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान की जानकारी दी। बताया गया कि हज यात्रा के दौरान क्या-क्या ऐहतियात बरतनी है। शिविर में करीब 175 हाजियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Response