Wednesday, September 11, 2024
Ranchi Jharkhand

केबी अकेडमी स्कूल का शानदार प्रदर्शन

रांची: जैक की मैट्रिक की परिक्षा 2024 का परिणाम घोषित जिसमे केबी अकेडमी स्कूल मैन रोड रांची के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमे जुबैरिया फिरदौस 88% प्राप्त किया। रफत नाज 85.6% प्राप्त किया। होजैफा इम्तियाज 84.8%, जैनब फारूक 78.6%, जिकरा फिरदौस 76.8% प्राप्त किया। बकिया सभी छात्राओ का रिजल्ट स्त प्रतिशत रहा। स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं की मेहनत और छात्राओं की मेहनत रंग लाई। स्कूल की प्रिंसिपल सबा जरीन ने सभी शिक्षक और कामियाब छात्राओं को मुबारकबाद दी।

Leave a Response