Jharkhand News

दीदी नीलम स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन

Share the post

गुड़गाई,ओरमाँझी में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन चार मैच खेला गया दो सेमीफ़ाइनल फ़ाइनल और बालिकाओं का एक फुटबॉल मैच खेला गया।जिसमें मुख्य अतिथि श्री अर्चित आनंद,उद्घाटनकर्ता श्रीमती बरखा आनंद, अतिथि के रूप में सरिता देवी,श्री शिव विश्वकर्मा,श्री सोमेन्द्र,श्री राजेश,श्री इन्द्रभूषण,श्री रणधीर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
विजेताओं को पुरस्कार श्री अर्चित आनंद(मुख्य सलाहकार) शिव शिष्य परिवार एवं श्रीमति बरखा आनंद,अध्यक्ष, शिव शिष्य हरीद्रानन्द(फ़ाउंडेशन) ने संयुक्त रूप से दिया।


इस अवसर पर श्री अर्चित ने कहा कि खेल और खिलाड़ी दोनों के विकास के लिए मैं सदैव उपलब्ध हूँ।हर इंसान के अंदर एक खिलाड़ी रहता है जरूरत है उसको जागरूक कर निखारने की।बालिकाओं की टीम को श्री अर्चित ने अपनी तरफ से नगद पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया।
शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन एवं शिव शिष्य परिवार के संयुक्त तत्वाधान यह प्रतियोगिता आयोजित थी।
युवा पावर फुटबॉल क्लब गुरगांई की देखरेख में तीन दिवसीय प्रतियोगिता हुई।


ब्रांड जंगल,ओरमांझी का दीदी नीलम आनंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 में
युवा पावर फुटबॉल क्लब ,गुरगांई के देखरेख में तीन दिवसीय मैच का ग्रुप A का सेमी फाइनल मैच भुमित 11 भेलवाटोली बनाम डायमंड फुटबॉल क्लब रांची के बीच खेला गया जिसमें भूमित 11 भेलवाटोली 2-0 विजय रही एवं ग्रुप B का ब्राण्ड जंगल ओरमांझी बनाम Jbkss गुडू बीच खेला गया। जिसमें ब्राण्ड जंगल ओरमांझी ट्राई ब्रेकर में 3-2 से विजय हुई। फाइनल मैच के पूर्व ओरमांझी मुखिया दीपक बाड़ईक,पाँचा मुखिया सुफल महली,रामनाथ महतो,ओरमांझी उप मुखिया संतोष गुप्ता ने संयुक्त रुप से मैच का फीता काटकर एवं किक मारकर फाइनल मैच शुभारंभ किया।

फाइनल मैच भूमित 11 बेलवा टोली बनाम ब्रांड जंगल ओरमांझी के बीच खेला गया। जिसमें फाइनल मैच ब्रांड जंगल(टीम) ओरमांझी ट्राई ब्रेकर में 3-2 से टूर्नामेंट पर कब्जा किया।विजेता टीम को 31000 नगद ट्रॉफी उपविजेता टीम को 21000 नगद ट्रॉफी तीसरा और चौथा को 5100 नगद एवं फुटबॉल मैन ऑफ़ द मैच,मैन ऑफ़ द बेस्ट गोलकीपर,सीरीज राइजिंग प्लेयर,बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


मौके पर चंद्रदेव मुंडा ,सेवाराम महतो,रामप्रसाद,धर्मनाथ मुंडा ,मोहन बेदिया,रामदयाल गंझू,आयोजन समिति के अध्यक्ष नीलांबर सिंह,सचिव विनोद कुमार महतो, कोषाध्यक्ष दीपक नायक “,उपाध्यक्ष सनी सिंह,उपसचिव जीवनलाल मुंडा,उपकोषाध्यक्ष राम प्रसाद सिंह,जयवीर बेदिया,नकुल बेदिया,अजय गंझू “,प्रदीप मुंडा ,दिलीप मुंडा ,नितेश मुंडा ,शंकर मुंडा,सत्य सिंह, भरत मुंडा,नितेश पाहन,प्रीतम सिंह “,विकास मुंडा एवं अन् यसदस्य मौजूद थे।

Leave a Response