Monday, September 9, 2024
Ranchi News

12 अगस्त को मुसलमानों के द्वारा दुकानें और व्यापार बंद का गद्दी पंचायत का समर्थन

 

रांची: ग्वाला टोली हिंदपीढ़ी रांची गद्दी पंचायत की एक अहम बैठक आज 9 अगस्त 2023 को रात्रि  में हुई। जिसमे अंजुमन इस्लामिया रांची के द्वारा 12 अगस्त को दुकानों को बंद करने का फैसला तर्कसंगत है। गद्दी पंचायत अंजुमन के साथ है और रांची के आवाम के साथ खड़ी है। 
गौरतलब है कि राजधानी में बीते वर्ष 10 जून की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर एकपक्षीय पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ 12 अगस्त को अंजुमन इस्लामिया मुस्लिम समाज के लोग दुकानें व व्यापार को बंद रखेंगे। य़ह निर्णय मुस्लिम समाज के लोगों ने अंजुमन इस्लामिया रांची, हॉल में आयोजित एक बैठक में लिया है।

Leave a Response