Tuesday, October 8, 2024
Ranchi News

दारुल उलूम अशरफिया पिरुटोला मदरसा में पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐनुल हक अंसारी ने किया कंबल वितरण

संवाददाता:मोहसीन आलम

कांके-ठंड का प्रकोप दिनों दिन बढ़ते जा रहा है जिसको देखते हुए कांके प्रखण्ड के इचापिड़ी पंचायत के ग्राम पिरुटोला दारुल उलूम अशरीफिया मदरसा के बच्चो एवं हाफिज उलेमाओं के बीच झारखंड पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य ऐनुल हक अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों कंबल वितरण किया गया। अईनुल हक अंसारी ने मदरसा के बच्चों के से कहा कि आप बेहतर दर्जे के सम्मान पाने वाले है आप में से ही कोई हाफिज,आलिम, ईमाम बनेंगे।आप इल्म से देश दुनिया में फैले नफरत को मिटा सकते है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र वालो से कहा कि ये इदारा बेहतर हालात में पहुंच चुकी है आप सभी ईमानदारी से इस इदारे की और अपना योगदान देते रहे ताकि ये इदारा झारखंड के कोने कोने में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सके और ज्यादा से ज्यादा इल्म पाने के लिए बच्चे यहां दाखला करा सकते है। साथ ही अंत में अंसारी जी ने कहा कि देश बहुत विकट परिस्थिति से गुजर रहा है हम सब समाज को बेहतरी बनाने के लिए आगे आए कही ऐसा न हो की हम सबसे समाज निकल जाए और हमारे बच्चे गलत रास्तों में चले जाए। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से गांव के सदर मतिउर रहमान, सेक्रेट्री सज्जाद हुसैन, पूर्व सदर लेयाकत हुसैन,मदरसा के नाजिम नैय्यर इकबाल, पूर्व मुखिया सोमरा उरांव, मौलाना अनिसुर्रहमान, मौलाना रेयाज, मौलाना तस्लीम, हफीज अब्दुल हसीब, कारी सदाकत, हफीज इकराम, हाफिज कुदरत, फिरदोश आलम, मो.खालिद सैफुल्लाह,सबीबुल रहमान, वसीम अकरम, खुसमुद्दीन अंसारी, जब्बार अंसारी, वारिश अंसारी, सरफूल हक, मनौवर अंसारी, रफीक अंसारी, जमील अख़्तर, इम्तियाज अंसारी एवं अनेक समाजसेवी, नौजवान उपस्थित थे।

Leave a Response