Ranchi News

राईन उर्दू गर्ल्स उच्च विद्यालय की छात्राओं का इंटर में बेहतरीन प्रदर्शन

Share the post

 

रांची: JAC इंटर का रिजल्ट जारी होते ही विद्यालय की छात्राओ और शिक्षिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस वर्ष कुल 58 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 22 प्रथम श्रेणी, 33 द्वितीय श्रेणी और 1 तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुई। विद्यालय का रिजल्ट 97% रहा। राँची में उर्दू विद्यालय में महिलाओं के लिए यह एक मात्र +2 विद्यालय है। छात्राओं भी कामयाबी के लिए विद्यालय प्राचार्या फरहीन नाज एवं सचिव मोहम्मद हसनैन ने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को उनके मेहनत एवं सफलता के लिए बधाई दी।

Leave a Response