रांची: दिनांक 06/09/24 को पैगाम तालीम ए कुरान एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा मंझलाडीह मुस्लिम मोहल्ला बोकारो में शैक्षिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ट्रस्ट के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद आजाद एवं ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस प्रोग्राम में ट्रस्ट के बच्चो के बीच शिक्षा जागरूकता उद्देश्य से शैक्षिक प्रतियोगिता करवाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष हाफिज मो आजाद ने कहा की इस बात की बेहद खुशी है कि शैक्षिक प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन भी किया। ट्रस्ट के सभी शिक्षको ने छात्रों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
छात्रों में सम्मान,अनुशासन,एकाग्रता, और दृढ़ विश्वास भी देखने को मिला। शैक्षिक प्रतियोगिता में भाग लिए सभी छात्र, छात्राओं को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से खुश होकर शिक्षको ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस प्रोग्राम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ, हाफिज मुस्ताक अहमद,इमाम ऐजाज अहमद बरकाती,हसनुल्ला अंसारी, शाकिब अली,फिरोज आलम,सुनील कुमार,राकेश बागती,अब्दुल अंसारी,राजकुमार सिंह,एवम अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।