पत्र जारी करने में ऊर्दू स्कूलों की उपेक्षा करती है शिक्षा विभाग : उर्दू शिक्षक संघ
गृष्मकालिन सत्र पूर्व के तरह प्रात: 6:30 से पूर्वांह्न 11:30 तक किया जाय
रांची,18 जून 2023,
झारखण्ड राज्य ऊर्दू शिक्षक संघ की एक विशेष बैठक रविवार को प्रदेश महासचिव अमीन अहमद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ० वकील अहमद रिजवी शामिल हुए l
बैठक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के विरुद्ध रोष प्रकट किया गया. इस संदर्भ में केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने बताया कि विभाग की ओर से अधिकतर पत्र ऐसे जारी किये जाते हैं, जिसमें ऊर्दू स्कूलों का ख़्याल नहीं रखा जाता है l शिक्षा सचिव श्री के रवि कुमार द्वारा अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर छात्रहित में स्कूलों को बंद करने का निर्णय स्वागत योग्य है, लेकिन अवकाश विस्तार में ऊर्दू स्कूलों की अनदेखी की गई है l स्कूलों को बंद करने के आदेश के दूसरी कड़ी शनिवार 17 जून को खत्म हो गया l अवकाश विस्तार का पत्र शनिवार को ही जारी कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया l जिससे रविवार को राज्य के सभी ऊर्दू स्कूल खोल दिये गये तथा छोटे छोटे बच्चे भी ऊर्दू स्कूलों में रविवार की चिलचिलाती धूप में आ गये l शिक्षा सचिव द्वारा रविवार को पत्र जारी कर 21 जून तक स्कूल बंद रखने का पत्र जारी किया गया l अगर ये पत्र ऊर्दू स्कूलों को ध्यान में रखकर शनिवार को ही जारी कर दिया जाता तो ऊर्दू स्कूलों के बच्चे और शिक्षक प्रभावित नहीं होते l
महासचिव अमीन अहमद ने शिकायत करते हुए कहा कि पहले भी परीक्षा, नामांकन अभियान आदि कार्यक्रमों को जारी करने में भी ऐसी गलती को दोहराई जाती रही है l
संघ ने मांग किया कि गर्मी कम होने के बाद जब स्कूल खोले जायेंगे तो ऊर्दू स्कूलों को सामान्य स्कूलों से एक दिन बाद खोल कर भरपाई की जाय और भविष्य में कोइ भी पत्र जारी करते वक्त ये ध्यान रखा जाए कि शुक्रवार को ऊर्दू स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश होता है l साथ ही संघ ये भी मांग करती है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में पूर्व के तरह गृष्मकालिन सत्र प्रात: 6 : 30 से पूर्वाहन 11: 30 तक करने की व्यवस्था को लागू किया जाय ताकि बार बार विद्यालय बंद करने की नौबत नहीं आये l
आज के बैठक में प्रदेश महासचिव अमीन अहमद, डॉ० वकील अहमद रिजवी, प्रदेश प्रवक्ता शहज़ाद अनवर, राँची जिला अध्यक्ष राकिम अहसन, मो० फखरूद्दीन, साजिद इकबाल, साकिर करीम, रबनवाज, अब्दुल बारीक, मो० इस्माइल, मोशाहिदा अंजुम, आयरा नसीम, मुसर्रत जहाँ, शबीना नाज, रौशन जहाँ, तरन्नुम परवीन, आसमा खातून, जरीना खातून, फिरदौस परवीन आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

You Might Also Like
All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi NewstechnologyUncategorized
प्लेन क्रैश पर डॉक्टर एम हसनैन ने जताया शोक
oplus_3145760 रांची: लाइफ लाइन मेडिकल के निदेशक सह समाजसेवी डॉक्टर एम हसनैन ने गुरुवार को अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया...
प्लेन क्रैश पर जाकिर अंसारी ने जताया शोक
रांची: ( आदिल रशीद संवाददाता) नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस रांची जिला अध्यक्ष सह वरिष्ठ समाजसेवी जाकिर अंसारी ने गुरुवार को अहमदाबाद...
पारस अस्पताल ने झारखंड में चिकित्सा तकनीक के क्षेत्र में रचा नया इतिहास
रांची में राज्य की पहली ऑगमेंटेड रियलिटी से मार्गदर्शित टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न रांची: झारखंड के स्वास्थ्य सेवा...
प्रत्येक अंचल में हल्कावार लंबित म्यूटेशन की समीक्षा, बिना आपत्ति 30 दिन से उपर लंबित दाखिल-खारिज के मामलों पर फोकस करने का निर्देश
राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक एवं अंचल निरीक्षक/राजस्व उप निरीक्षक के कार्यशैली उन्नयन हेतु कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री...