Tuesday, October 8, 2024
Ranchi Jharkhand

मांडर प्रखंड के बंझिला में अल्पसंख्यक आवासीय +2 विद्यालय निर्माण कराने की माँग

मोमिन कॉन्फ्रेंस ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को सौपा ज्ञापन

राँची: रांची जिला मोमिन कांफ्रेंस के अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन को ज्ञापन सौंप कर मांडर प्रखंड में स्वीकृत अल्पसंख्यक आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण बंझिला गाँव में कराने की मांग की है। मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के पत्रांक 1021 दिनांक 31.03.2022 के द्वारा संकल्प जारी कर मांडर प्रखंड के कंजिया में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रओं के लिए आवासीय +2 उच्च विद्यालय निर्माण कराने कि स्वीकृति दिया गया है। लेकिन अबतक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अंचल अधिकारी द्वारा जिला को भेजे गए रिपोर्ट में तथाकथित लोगों द्वारा विरोध की बात कही गई है जिसके कारण जिला आईटीडीए रांची द्वारा पत्रांक 75 दिनांक 19.07.2023 को सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग को पत्र भेजकर किसी अन्य प्रखंड में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया है जो अचंभित एवं निंदनीय मामला है । चूंकि निर्माण सरकारी भूमि पर होना है एवं विद्यालय सरकार की संपति है, तथा प्रशासनिक पदाधिकारी भी सरकार के मातहत हैं। पदाधिकारी सरकारी योजना को धरातल पर मूर्त रूप देने में असफल साबित हो रहे हैं। विद्यालय निर्माण को जाति धर्म से जोड़ कर देखा जा रहा है जो अनुचित है। यह जाँच का विषय है।
उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए अल्पसंख्यक आवासीय +2 उच्च विद्यालय का निर्माण मांडर प्रखंड के मौजा बझिला में गैर-मजुरवा, भूमि खाता सं०-152, प्लॉट न0 236, रकबा 18 एकड़ में कराई जाए जो मांडर थाना चौक से लगभग 06 किमी पर अल्पसंख्यक आबादी के बीच अवस्थित है। श्री अख्तर ने मंत्री से माँग की है कि अल्पसंख्यक आवासीय +2 उच्च विद्यालय का निर्माण मौजा बंझिला, मांडर में कराने का निर्देश आईटीडीए राँची को दी जाए।

Leave a Response