Wednesday, September 11, 2024
Jharkhand News

सअनि से पुअनि में हुई पुलिसकर्मियों की प्रोन्नति के बाद डीआईजी को दी गई बधाई

रांची । झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के आदेशानुसार में प्रांतीय टीम में महामंत्री महताब आलम, क्षेत्रीय मंत्री रविंद्र कुमार विशेष आमंत्रित सदस्य मो कमल एवं इश्तियाक पुलिस उप- महानिरीक्षक (कार्मिक) नौशाद आलम से मिले और पुलिस अवर निरीक्षक में जिसकी प्रोन्नति हुई है उसकी पूरी प्रक्रिया करने के बाद जिसमें सहायक अवर निरीक्षक से पुअनि में प्रोन्नति मे योग्य पाए गए है, उक्त पुलिस पदाधिकारियों का पुअनि में प्रोन्नति का सूची निकाल दिया गया।

जिसमें 1179 पुअनि में प्रोन्नति मिली है। सभी चुनाव ड्यूटी में काम करेंगे। महाताब आलम ने बताया कि 1179 पुअनि में प्रोन्नति मिली है अब चुनाव ड्यूटी में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी। इस सराहनीय पहल के लिए डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम को एसोसिएशन ने बधाई दिया है और आभार व्यक्त करता है।

Leave a Response