All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

प्रचंड जीत पर बधाई – शशि भूषण राय

Share the post

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस नेता

रविवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय ने झारखंड राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात की एवं चुनाव में प्रचंड जीत और नई सरकार के गठन के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री राय ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकजुट होकर यह चुनाव लड़ा, उससे भाजपा की करारी हार हुई । हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के कल्याणकारी कार्यों को जनता ने पसंद किया एवं हमारे समर्थन में वोट देकर यह जीत दिलवाई।

इस जीत के पीछे महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी,,तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी, गुलाम अहमद मीर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ• रामेश्वर उरांव जी का साझा नेतृत्व है।

पिछले 5 सालों में कोरोना और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद हेमंत सोरेन जी ने काफी कुशलता से सरकार को चलाया, उन पर कई कठिनाइयां भी आई पर उन्होंने इन सब का सामना किया। श्री शशि भूषण राय जी ने जोड़ा कि आने वाले समय में भी राज्य की गठबंधन सरकार और ऊर्जा के साथ काम करेगी एवं जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Leave a Response