All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

झामुमो के कार्यकर्ताओं ने राजेश कच्छप को फूल माला पहनाकर दी बधाई

Share the post

ओरमांझी-खिजरी विधानसभा चुनाव में दूसरी बार विधायक बनने वाले नवनिर्वाचित विधायक राजेश कच्छप के जीत की बधाई देने मंगलवार को ओरमांझी झामुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर महतो के नेतृत्व में राजेश कच्छप के आवास नामकुम पहुंचे,झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक राजेश कच्छप को संयुक्त रूप से फूल माला पहना कर और गुलदस्ता देकर मुबारकबाद दिया। इस दौरान विधायक ने झामुमो के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। विधायक ने कहा कि यह जीत खिजरी की जनता की जीत है,जनता ने जो हम पर विश्वास क़र दूसरी बार विधायक बनाया हैं,मैं पूरी निष्ठा, इमानदारी और पारदर्शीता के साथ विकास कार्यो को आगे ले जाऊंगा,विधायक ने कहा कि जिस तरह वे पांच वर्षो तक नेता नहीं,बल्कि भाई,बेटा की तरह काम किए हैं,उसे आगे और बढ़ाएंगे। खिजरी की जनता के विश्वास पर कायम रहेंगे और उनके इस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे।मैं हमेशा अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करता रहूंगा, वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जितने विकास के कार्य अभी बचे हैं,सभी को सूचीबद्ध तरीके से पूरा करने की कोशिश करता रहुँगा,वहीं बधाई देने पहुँचे प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर महतो ने कहा कि राजेश कच्छप ने जो खिजरी क्षेत्र के लिए कार्य किया उसका ही परिणाम है कि जनता ने विधायक राजेश कच्छप पर भरोसा कर उन्हें जीतने का काम किया है,उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा चलाए गए महत्वाकांक्षी योजनाओं का चुनाव में देखने को मिला है,वही झामुमो नेता जहुर अंसारी ने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोगों को जनता ने सबक सीखा दिया है, इस बार झारखण्ड की जनता ने मोहब्बत बांटने वाले इंडिया गठबंधन को पसंद किया है,जाति धर्म और नफरत फैलाने वाले भाजपा को जनता ने चुनाव में हरा क़र सबक सिखा दिया है।इंडिया गठबंधन की जीत से पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई है,झारखंड सरकार ने जो गरीबों लाचारों के लिए किया,जिसके चलते जनता ने इंडिया गठबंधन को वोट देकर विधानसभा भेजने का काम जनता ने किया है,हेमंत सोरेन के सरकार में जनता काफी खुश है,वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता अब्दुल अब्दुल कुदुश अंसारी ने कहा मंईयां सम्मान योजना,बिजली माफी योजना, कृषि ऋण माफी योजना,सावित्रीबाई फुले योजना,सहित अनेकों योजना जो झारखंड के लिए आम जनता के लिए हेमंत सोरेन ने चलाया था उसी के चलते इस बार इंडिया गठबंधन को अधिक सीट मिला है,अब झारखंड विकास की ओर आगे बढ़ेगा,वही मुमताज आलम ने बताया कि झारखंड में भाजपा विकास में बाधा बनी हुई थी,लेकिन अधिक संख्या में इंडिया गठबंधन के विधायकों की जीत से झारखंड समृद्ध और खुशहाल होगा,और यहां के लोगों को रोजगार और योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

Leave a Response