ऐतिहासिक होगा शताब्दी समारोह एवं स्थापना दिवस :शशि भूषण राय


पाकुड़ में बतौर पर्यवेक्षक शामिल हुए कांग्रेस नेतागण
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी के आदेशानुसार , बतौर पाकुड़ जिला कांग्रेस पर्यवेक्षक कांग्रेस नेता शशि भूषण राय ने, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जगदीश साहू जी की मौजूदगी में पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल हुए।

आगामी 26 दिसंबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुने जाने का 100 वर्ष के उपलक्ष्य पर शताब्दी समारोह तथा 28 दिसंबर 2024 को कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की सफल बनाने पर चर्चा किया।
सभी को संबोधित करते हुए श्री राय ने सर्वप्रथम पाकुड़ में मिली प्रचंड जीत पर सभी को बधाई दी एवं आलमगिर आलम सहाब, नवनिर्वाचित विधायक मैडम निशात आलम और युवा नेता तनवीर आलम के कुशल नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के समर्पण को सलाम किया, उसके बाद आगामी 26 और 28 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा कर कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, जिला महासचिव कृष्ण यादव, अर्ध शेखर गांगुली, जिला सचिव पप्पू गगवानी, नगर अध्यक्ष वशराज गोप, मोनिता कुमारी, शहनाज खातून प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक, प्रखंड उपाध्यक्ष बसीर शेख, यूथ जिला उपाध्यक्ष बिलाल शेख, जैकी सादिक, सदीकुल आलम, रामविलास महतो एवंअन्य मौजूद रहे।
