रमजान के इन बचे हुए दिनों में किया करें
रांची: रमजान उल मुबारक का मुकद्दस महीना अब हमसे कुछ ही दिनों में जुदा होने वाला है। यह महीना बड़ी बा बरकत और रहमत वाला महीना खत्म होने वाला है। इस महीने में एक अच्छे नेक काम करने पर 70 नेक काम करने का सवाब मिलता है। अल्लाह पाक इस महीने में एक का 70 अता करते हैं। इस महीने में जकात की बड़ी अहमियत है। इमानदारी से हम और आप जकात निकालेंगे तो जरूरतमंदों की मदद आसानी के साथ की जा सकता हैं। इस महीने की बरकत तो देखिए...