All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

सरकारी जमीन को रैयती बताकर 39.50 लाख की ठगी, जान से मारने की धमकी का मामला

Share the post

रांची : इमरान खान भुक्त भोगी ,खुर्शीद आलम अधिवक्ता मिनहाजुद्दीन खान पामू खान ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा रांची जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा उपाध्यक्ष मोहम्मद कलाम आजाद भू माफिया का काम कर रहे हैं ।उन्होंने मोहम्मद इमरान को इश्तियाक अहमद के जरिए मोहम्मद कलाम आजाद पिता कयूम अंसारी नया सराय जो एक जमीन व्यापारी है। कहा कि उनके पास एक जमीन बिक्री का है मैंने वह जमीन 6 डेसिमल खाता नंबर 31 प्लॉट 1970 वाके मौजा टूंडूंल ,थाना नगडी,थाना नंबर 231 जिला रांची का जमीन कलाम आजाद से खरीदा। कथित जमीन मालिक शफीक आलम ने रैयती जमीन रजिस्ट्री कराया। उसके बाद म्यूटेशन करवाने पर नगडी सीओ के द्वारा सरकारी जमीन कहकर म्यूटेशन को आस्वीकृत कर दिया गया। मैं जमीन के एवज में अलग-अलग तरह से कुल 39.50 लाख दिया। जब मुझे पता चला कि सरकारी जमीन को जाली दस्तावेज बनाकर मुझे बेच दिया गया है। तो मैं कलाम आजाद से अपना पैसा का मांग करने लगा। जिस पर उनके द्वारा मुझे धमकी दिया गया और जान से मारने की धमकी दी। कहा कि जहां जाना है जाओ। भुक्त भोगी इमरान खान ने रांची जिला प्रशासन से आग्रह है कि वह जल्द से जल्द मुझे न्याय दिलाए। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो 15 दिन तब मैं हाई कोर्ट में एक रिट दाखिल करेंगे जिसमें सीएम, नागड़ी सीओ, कलाम आजाद सभी को पार्टी बनाकर एक मुकदमा दायर किया जाएगा।

Leave a Response