डोरंडा उर्स मैदान में स्वर्गीय आईपीएस अमिताभ चौधरी जी के पुत्र अधिवक्ता सुप्रीमकोर्ट अभिषेक चौधरी जी ने रक्तदान-महादान कार्यक्रम का उदघाटन कर रक्तदान भी किया,रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के महासचिव जावेद अनवर साहब ने पहला रक्तदान किया,किक्रेटर छोटा रुस्तम,मो इक़बाल बेरिस्टर, साक़ीब आलम,इमरान खान,मो मुर्तुजा,ए.शादनी प्रिंस,फ़हीम अख़्तर पप्पू,एवं कफील गद्दी,इमरान नज़ीर,आज़ाद सोनू,मो शमशाद,मो अज़ीम एवं छोटू ने रक्तदान किया.
खिलाड़ियों एवं सामाजिक लोगों द्वारा 15 यूनिट रक्तदान(5 अतिरिक्त ब्लड रिजेक्ट हुए बीमारियों की दवा,बीपी,इंसुलिन अन्य कारणों से)रेड क्रॉस सोसाईटी एवं सदर अस्पताल रांची को समर्पित किया.
अधिवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए,यह रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय है साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का.
कार्यक्रम में कई सामाजिक-खिलाड़ी एवं संस्थाओं के प्रमुख शामिल हुए.
खिलाड़ी उदय कुमार,मो शरमद,नजमी,मो बेलाल,आसिफ़ नईम,तारिक मुजीबी,मो राजा,मो शकील,बेलाल अंसारी एवं अन्य शामिल थे.
लहू बोलेगा के नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,आसिफ़ अहमद गुड्डू,असफ़र खान,साज़िद उमर,इमरान रज़ा शामिल थे.