मुहर्रम की पहली तारीख को शोहदा-ए-कर्बला की याद में रक्तदान शिविर, 11 यूनिट रक्त एकत्रित
रांची: मोहर्रम के महीनें में शोहदा-ए-कर्बला की याद में मोहर्रम की पहली तारीख को लहू बोलेगा संस्था,रांची की अपील पर हेल्प एंड केअर वेलफेयर सोसाईटी,हिंदपीड़ी,रांची के द्वारा रक्तदान शिविर एकरा मस्ज़िद चौक, मेन रोड़,रांची में वातानुकूलित वॉल्वो बस “रेड बस” में लगाया गया.जिसमें 11 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ,जिसे सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया एवं सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिया गया.
रक्तदान-महादान शिविर का उद्घाटन लीलू अली अखाड़ा,रांची के प्रमुख ख़लीफ़ा मो सज़्ज़ाद और एएमआईएम के नेता शाहिद अय्यूबी ने किया.
रक्तदान शिविर में हेल्प एंड केअर वेलफेयर सोसाईटी,रांची के सचिव मो आज़ाद, एएमआईएम के नेता शाहिद अय्यूबी, अंजुमन इस्लामिया रांची के कार्यकारणी साज़िद उमर,लहू बोलेगा के अबू रेहान अंसारी”सोनू”,शिक्षक सयैद काशिफ़ फरीदी,छात्र निकेत गुप्ता,शमशाद आलम,मो शमशेर,अबू रेहान,नौशाद इदरीसी,मो शाहिद ने रक्तदान किया.
कार्यक्रम में लहू बोलेगा के नदीम खान, एकरा मस्ज़िद कमेटी के अध्यक्ष सरवर खान,हेल्प एंड केअर वेलफेयर सोसाईटी के मो अज़हरुद्दीन,नसीम खान,छोटू,ज़ैद खान, अरशद खान,नौशाद आलम,रेहान खान, राहिल अशर,साज़िद,अली,नौशाद आलम, शमशाद इदरीसी, मो साहिल,संजू केरकेट्टा, बिनोद लकड़ा आदि उपस्थित थे.
——- नदीम खान,संस्थापक,लहू बोलेगा संस्था,रांची के द्वारा जारी—–