Saturday, July 27, 2024
Ranchi Jharkhand

आशियाना सिटी में भूमि पूजन विधि पूर्वक की गई

उगना सोसायटी की 160 फ्लैट जिसमें डॉक्टर और प्रतिष्ठित लोग रहेंगे

रांची : राजघराना सिटी और आशियाना डेवलपर के द्वारा उगना सोसायटी का भूमि पूजन पूरे विधि विधान के अनुसार की गई। इस मौके पर बोलते हुए आशियाना डेवलपर के विपिन सिंह ने कहा कि यह सोसाइटी बनाने का मकसद लोगों को भीड़ वाले इलाके से दूर शांतिपूर्वक माहौल देना, जहां चारों तरफ हिल व्यू का नजारा और हरियाली लोग देख पाए । सोसाइटी में मैरिज हॉल, ऑडिटोरियम, क्लब हाउस, स्विमिंग पूल ,समेत सारी सुविधाएं दी जा रही है। यह जितने भी फ्लैट बने हैं उसका कॉन्सेप्ट और टैगलाइन है विला ऑन द एयर का कॉन्सेप्ट्स पर है। यहां रहने वालों को अपने घर में रहने का एहसास होगा ना की फ्लैट में रहने का एहसास होगा। यहां आस-पास में ही बड़े-बड़े अस्पताल, स्कूल ,कॉलेज, रिंग रोड, मेन रोड सभी इस सोसाइटी से नजदीक है । इस प्रोजेक्ट में एजाज अंसारी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने डॉक्टर लोगों को जमीन दिया उसके बाद सभी डॉक्टरों ने आशियाना डेवलपर को जमीन दिया जिसे हम लोगों घर बना रहे हैं । इस मौके पर बोलते हुए एसबी सिंह,एडिशनल प्रोफेसर बॉयो स्टैटिसटिक्स, रिम्स रांची ने कहा उगना सोसायटी के नाम से 2016 में यह जमीन लिया गया था इसे बनाने का जिम्मा आशियाना डेवलपर को दिया गया है । शुरुआत में इसकी शुरुआत एजाज अंसारी के द्वारा की गई रांची नगर निगम के द्वारा भी आसपास रोड बनाया गया थी ।

100 फीट का रोड मास्टर प्लान में जो इस सोसाइटी के पास से होकर जा रही है जो जो भविष्य में रिंग रोड से मिलेगा जिससे यह क्षेत्र आने वाले समय में पूर्ण विकसित सोसाइटी रहेगी। डॉक्टर का सोसाइटी जिसमें 60 से अधिक डॉक्टर कैंपस में रहेंगे यह इस इलाके के लिए एक शानदार माहौल बनाएगा । डॉक्टर को रिम्स से नजदीक होने के कारण यहां इस तरह की सोसाइटी बनाया जा रहा है ।यहां बन रहे कल 160 फ्लैट को आशियाना डेवलपर और राजघराना दोनों ही मिलकर इसको बिक्री करेंगे। राजघराना सिटी के संचालक एजाज अंसारी ने कहा कि यहां अच्छे लोगों को बसाया जा रहा एवं एक ऐसी सोसाइटी बनाई जाएगी जिसमें डॉक्टर को बसाया जाएगा । इसमें रांची के सभी बड़े-बड़े डॉक्टर जमीन खरीद रहे हैं । एजाज अंसारी ने कहा कि शुरू से मेरा सपना विजन और सोच था कि मैं ऐसे लोगों की एक सोसाइटी बने जिसमें अच्छे-अच्छे लोग हो और उगना सोसायटी इसी तरह की सोसाइटी है जिसमें शहर के बड़े-बड़े डॉक्टर ने अपना घर बनाया है मुझे इस बात की बहुत खुशी हो रही है उन्होंने कहा कि अभी और भी खाली जमीन है जिसमें अच्छे लोगों को बसाया जाएगा ,लगभग दो एकड़ जमीन में 150 फ्लैट बनेगा जिसमे आशियाना a और राजघराना दोनों मिलकर सेल करेगे इस मौके पर बोलते हुए डॉक्टर शशिभूषण सिंह एडिशनल प्रोफेसर रिम्स ,रांची और उगना सोसायटी के सचिव ने कहा कि राजघराना सिटी में उगना सोसायटी की शुरुआत 2014 में की गई थी ।एजाज अंसारी की विजन थी कि यहां डॉक्टर की सोसायटी बनाई जाए तब यह इलाका विकसित होगा। उगना सोसायटी रिम्स, रिंग रोड, बूटी मोड और सीआईपी कांके से नजदीक है, इसलिए सोसाइटी बनाई गई , ढाई एकड़ में यह सोसाइटी बसाई गई है ।

Leave a Response