Monday, September 9, 2024
Jharkhand News

ग्रीन प्लेटो पब्लिक स्कूल बालु को झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग से मिला सरकारी मान्यता

स्कुल प्रबन्धक व अभिभावकों ने सरकार का जताया आभार,शिक्षा विभाग ने स्कुल को प्रमाण पत्र सौंपा

कांके- कांके प्रखंड क्षेत्र के बालू गांव में 2019 से चल रहे इंग्लिश मीडियम स्कुल ग्रीन प्लेटो पब्लिक स्कूल को आखिर कार स्कुल के अच्छे परफॉर्मेंस के चलते झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग से सरकारी मान्यता मिल गया। ग्रीन प्लेटो पब्लिक स्कूल को सरकारी मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई। खुशी के माहौल में ग्रीन प्लेटो पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अशरफ अली ने बताया कि रांची जिला शिक्षा अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर हमारे स्कूल ग्रीन प्लेटो पब्लिक स्कूल को नर्सरी से 8 क्लास तक की सरकार मान्यता मिली है। हमारे स्कूल के शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों का सहयोग से ही यह उपलब्धि स्कूल को मिला है। वहीं उन्होंने बताया कि ग्रीन प्लेटो पब्लिक स्कूल 2019 को स्थापित किया गया था. तब से इस क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने में स्कूल सफल रहा है। हमारे स्कूल में 15 से 20 किलोमीटर की दूरी से बच्चे पढ़ने आते हैं. जिनको अनुभवी शिक्षकों की टीम पूरी निष्ठा व ईमानदारी से शिक्षा देते हैं. हमारे यहां बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देने का काम किया जाता है। हमारे स्कूल में बच्चों के लिए बस सेवाएं उपलब्ध हैं। हमारा स्कूल महज कुछ ही सालों में प्रतिष्ठ विद्यालय के श्रेणी में आ खड़ा हुआ है। अभिभावकों एवं बच्चों का झुकाव स्कुल की ओर देखने को मिलता है हमारे स्कूल में लगभग 400 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं ,जिन्हें 25 से अधिक शिक्षकों की टीम उन्हें शिक्षा देते हैं।ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।खेल क़ुद में भी आगे है हमारे स्कुल के बच्चें।वहीं डायरेक्टर ने बताया कि शनिवार को स्कूल के कोऑर्डिनेटर अहमद अली को जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बुलाकर स्कूल की सरकारी मान्यता प्राप्त होने पर प्रमाण पत्र दिया। अब आगे और स्कूल प्रगति की ओर जाएगी।

Leave a Response