Jharkhand News

32 गांव की बैठक में ओरमांझी अंजुमन के अध्यक्ष चुने गए अनवार अंसारी

Share the post

 

रांची: आज दिनांक 22.06.2023 दिन गुरुवार को ईरबा में ओरमांझी अंजुमन की एक अहम बैठक हुई। जिसमें (32) गाँव के अंजुमन के लोग शामिल हुए। बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद एक आम सहमति बनाकर श्री अनवार अहमद अंसारी, उपाध्यक्ष, झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी, राँधी को ओरमांझी अंजुमन का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही श्री मुंतजिर अहमद रजा, उप प्रमुख को सचिव के पद पर चुना गया। इसमें बत्तीस (32) गाँव के अंजुमन के सभी जिम्मेदार सदस्य व व्यक्ति शामिल थे। ओरमांझी अंजुमन का मुख्य कार्य पूरे प्रखण्ड में शांति बहाल करना, खास कर युवाओं एवं युवतिओं को सही रास्ते पर चलने पर जोर देना और नशाखोरी को खत्म करना है। अंजुमन के नये अध्यक्ष श्री अनवार अहमद अंसारी ने ओरमांझी अंजुमन के कार्यकारिणी सदस्य श्री रफीक अंसारी को निर्देश दिया कि दस (10) दिन के अन्दर सभी गाँव के युवाओं का लिस्ट तैयार करे, ताकि अगली बैठक युवाओं के साथ हो सके एवं अंजुमन के सभी जिम्मेदार व्यक्तियों के समक्ष युवाओं को नशा मुक्ति के बारे में समझाया जा सके एवं सही दिशा निर्देश दिया जा सके।बैठक में श्री अनवार अहमद अंसारी, श्री मुन्तजीर अहमद रजा, श्री सलीम अंसारी, श्री हाजी एकबाल हुसैन, श्री रिजवान अंसारी, श्री कुद्दूस अंसारी, श्री अमाल अंसारी, श्री खालीक खान, श्री आफताब आलम, श्री जावेद अख्तर, श्री सज्जाद कामी, श्री फिरोज अहमद अंसारी, श्री नईम अंसारी, श्री मुमताज आलम, श्री रहीम अंसारी, श्री हैदर अंसारी, श्री रफीक अंसारी आदि व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Response