Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

अंजुमन इस्लामिया, रांची ने JTET पास उम्मीदवारों के लिए कोचिंग क्लासेस शुरू किया

 

राँची 12 अगस्त- झारखण्ड सरकार के द्वारा 26,000 (छब्बीस हजार ) शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ शिक्षकों की सहायता से अंजुमन इस्लामिया, रांची ने JTET पास उम्मीदवारों के लिए कोचिंग क्लासेस कराने का निर्णय लिया है। जिसमें भाषा उर्दू, हिन्दी, नागपुरी, अंग्रेजी के साथ-साथ विज्ञान एवं गणित, समाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं कामर्स की तैयारी कराई जाएगी। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए काफी कम शुल्क में कोर्स पूरी कराने का भी निर्णय अंजुमन इस्लामिया, रांची ने लिया है।
अतः शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार यथाशीघ्र अंजुमन इस्लामिया, रांची के स्टडी सेंटर, अंजुमन मुसाफिर खाना मेन रोड, रांची स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर अपना सीट बुक करा ले। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के नम्बर 7070393065 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
 भवदीय
(मो० लतीफ आलम)
संयोजक मौलाना आजाद स्टडी सेंटर, अंजुमन इस्लामिया रांची। 
मोबाईल नं०- 8539026631

Leave a Response