latest posts

झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के साथ ग्रामीण विकास सचिव, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार सिंह की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक

All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन अस्पताल ओपीडी भवन का उद्घाटन मरीज के हाथों फीता काटकर हुआ

Share the post

रांची: (आदिल रशीद संवाददाता) आज दिनांक 18/06/2025 को अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के नव निर्मित ओपीडी भवन, पैथोलॉजी लैब और पॉल्यूशन कंट्रोल एसटीएफ, ईटीपी यूनिट का उद्घाटन लातेहार जिला निवासी मरीज जाहिद अंसारी जो अस्पताल में इलाजरत है उनके द्वारा किया गया।


इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया रांची सह अस्पताल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोखतार अहमद, अंजुमन अस्पताल के सचिव अनवर आलम ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए समुचित सुविधा के साथ 07 ओपीडी कमरे का निर्माण करवाया गया है, जिसमें कार्डोलाॅजी, ईएनटी, आंख, यूरोलाॅजिस्ट आदि के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा साथ ही पैथोलॉजी में न्युनतम शुल्क में सभी प्रकार की जांच विशेषज्ञ पैथोलाॅजिस्ट की देखरेख में रिपोर्ट दी जाएगी।
उद्घाटन के उपरांत कोरोना काल में मरीजों के इलाज करने वाले डांक्टर सैयद इक़बाल अंजुमन इस्लामिया अस्पताल का स्थापना और बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंजुमन अस्पताल के पूर्व सचिव मो हलीमुद्दीन, जावेद खान, नफीस अख्तर, अंजुमन अस्पताल के नये ओपीडी भवन निर्माण में सहयोग राशि देने वाले आसिफ अहमद, असमत खुर्शीद, डां हिना कलाम, नाज अख्तर, फैसल मंजर, सउद हैदरी और रक्त दान शिविर लगाने वाले संस्था लहू बोलेगा के संयोजक नदीम खान को बुके एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया अस्पताल प्रबंधन समिति के मो शाहिद, नदीम इक़बाल, अफरोज आलम, सन्नी खान, मौलाना ओबेदुल्लाह कासमी,जफर खान,बुलंद अख्तर,मो०जबी, प्रवेज अख्तर, एस अली, नेहाल अहमद, मो फारूख, सेन्ट्रल अंजुमन कांके के सदर अब्दुल रहमान, अब्दुल खालीद, अधिवक्ता सुल्तान खान, सरफराज खान, शहजाद बबलू, शाहनवाज अब्बास, कलीम खान, फारूख आलम, हाजी सउद, सुफियान, जफर खान, मो इजहार, मो जबीउल्लाह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे।

oplus_3145728

Leave a Response