Saturday, July 27, 2024
Ranchi JharkhandRanchi Jharkhand News

चकला प्रेमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना अमजद एलेवन आंनदी की टीम,50 हजार रुपये से हुए सम्मानित

ओरमांझी: चकला के ग्रीन गार्डन बनसचीरा मैदान में खेले जा रहे 6 दिवसीय प्रेमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार की देर रात लगभग 2 बजे राजधानी रांची के दो दिग्गज टीम बड़ागाई और अमजद एलेवन आंनदी के बीच खेला गया। मैच काफी रोमांच व कांटे की टक्कर से भरपूर रहा।मैच में टॉस जीतकर बड़ागाई 11 ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। बड़ागाई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 5 विकेट गवांकर 92 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आंनदी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 92 रनों के बड़े स्कोर को महज 7.4 ओवर में ही बना कर बड़ागाई टीम को हरा दिया। इस तरह आंनदी की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच की समाप्ति पर टूर्नामेंट के विजेता टीम अमजद एलेवन को फाइनल मैच में पहुँचे अतिथियों द्वारा 50 हजार रुपये नगद व बड़ा चमचमाता ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वही उपविजेता टीम बड़ागाई को 30 हजार रुपये नगद व बड़ा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बडागाई टीम के खिलाड़ी वासिक जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 202 रन व 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ़ द सीरीज का हकदार बनें जिन्हें पुरस्कार के रूप में एलइडी टीवी देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच आंनदी टीम रिंकु जिन्होंने 8 छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेला,और अपने टीम को विजेता बनाया था,वही बेस्ट बॉलर का खिताब आंनदी के गुलफ़ाम ,बेस्ट बल्लेबाज वासिक,बेस्ट कीपर ललित,बेस्ट फील्डर तबारक को दिया गया।

फाइनल मैच से पूर्व प्रेस व थाना टीम का फ्रेंडली प्रदर्शन मैच खेला गया जिसमें प्रेस की टीम विजय रही। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, उप प्रमुख रिजवान अंसारी,थाना प्रभारी आलोक सिंह, राजेंद्र मेटल के प्रोपराइटर राजेंद्र कसेरा, युवा समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ बबलू,एकता मंच के सचिव अब्दुल कय्यूम अंसारी, कांग्रेस पार्टी के शिव प्रसाद साहू,पूर्व उप प्रमुख मुंतज़िर अहमद रजा,शाकिर उर्फ काल सहित कई गण मन अतिथि के रूप में शामिल रहे।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट के अध्यक्ष इरफान अंसारी, सचिव तनवीर आलम,अब्दुल मजीद अंसारी,जफर अंसारी,जमील अख्तर,अरमान अंसारी,शकील अंसारी,जावेद आलम,मोहसीन आलम,अमन,अरसद रजा, सहित समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Response