Saturday, October 5, 2024
Blog

सचिन तेंदुलकर पहुंचे ओरमांझी, छोटी बच्चियों के साथ मैदान में फुटबॉल खेलकर बिताया समय, फोटो लेने की मची होड़

मुजफ्फर हुसैन ब्यूरो,

राँची:- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ झारखण्ड की राजधानी राँची जिले पहुंचे. राँची जिला पहुंचकर ओरमांझी प्रखंड के बरवे पतरा रिगाटोली मैदान में छोटी बच्चियों साथ फुटबॉल खेलकर समय बिताया. इस दौरान सभी बच्चियों को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन युवा जर्सी में देखा गया. सचिन तेंदुलकर बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. मैदान में छोटी बच्चियों साथ वक्त गुजार कर फोटो शूट होने के बाद करमा हुटुप स्थित युवा फाउंडेशन स्कूल पहुंचे. सचिन तेंदुलकर युवा फाउंडेशन नन्ही फुटबॉल खिलाड़ियों से बातचीत की. वहीं इस दौरान विश्व के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों युवाओं की भीड़ युवा फाउंडेशन स्कूल कैंपस के बाहर नजर आई. विश्व के महान क्रिकेट खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए युवा बेताब दिखे. सचिन तेंदुलकर ने भी युवाओं को युवा फाउंडेशन स्कूल के बॉलकनी से हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

भारत का नाम क्रिकेट जगत में अपने बल्ले से रोशन करने वाले सचिन तेंदुलकर ने कहा यह हमारे लिए एक यादगार दिन रहा है. सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की ओर से मेरी पत्नी अंजलि और हमारी टीम के बाकी लोग भी यहां मौजूद हैं. वे भी युवा फाउंडेशन के साथ समय बिताने के लिए यहां आए हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपनी संस्था सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के विषय में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य में भी काम करती है. सचिन ने कहा, यह तीन क्षेत्रों- शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य में काम करता है. शिक्षा इसलिए है क्योंकि मेरे पिता एक प्रोफेसर थे, स्वास्थ्य इसलिए है क्योंकि मेरी पत्नी एक डॉक्टर है और खेल इसलिए है क्योंकि मैं इसमें रुचि रखता हूं. अगर तीनों को एक साथ रखा जाए, तो यह देश के भविष्य को आकार दे सकता है. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने युवा फाउंडेशन की भी तारीफ की. उन्होंने आगे कहा, इसकी टीम लड़कियों के कौशल को निखार रही है, उनके जीवन को बदल रही है, उनके जीवन को दिशा दे रही है. सचिन तेंदुलकर ने युवा फाउंडेशन स्कूल बच्चों के साथ मिलकर झारखंडी भोजन मडुवा रोटी का भी स्वाद चखा. इसके बाद सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ ओरमांझी से सीधे राँची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

Leave a Response