

रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी के नवनिर्वाचित कमेटी के सभी लोगों को ऑल इंडिया गद्दी समाज के उपाध्यक्ष सह समाजसेवी हाजी साहेब अली गद्दी एवं उनकी पूरी टीम ने मुबारकबाद पेश की हैं। हाजी साहेब अली गद्दी ने कहा के दरगाह कमेटी में निर्वाचित होकर आए अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उप सचिव मोहम्मद सदीक, जुल्फीकार अली भुट्टो, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बिलाल अहमद, कोषाध्यक्ष राज गद्दी और उनके कार्यकारिणी की पूरी टीम को ऑल इंडिया गद्दी समाज के द्वारा हम मुबारकबाद पेश करते हैं। नई टीम के आने से दरगाह में और ज्यादा कार्य देखने को मिलेगा और यह उम्मीद करते हैं यह टीम एक नई लकीर खींचने का काम करेगी।