Sunday, September 8, 2024
Ranchi Jharkhand

रांची दौरे पर पहुंचे अली कलाल, जमीयतुल इराकीन लाइब्रेरी का निरीक्षण किया

रांची: आज बिहार के प्रख्यात समाजसेवी मो अली कलाल रांची के दौरे पर थे। उन्हें औपचारिक रूप से जमैतुल इराकीन रांची के सचिव सैफुल हक से जमियत की ऑफिस में मुलाकात की और जमीयत में जो नई लाइब्रेरी का आगाज़ किया है वहां भी विजिट किए। छात्र छात्राओं के लिए अलग से स्टडी सेंटर बनाया गया जिसे देख कर उन्होंने तारीफ की और कहा कि इससे तालीम निस्वा को बढ़ावा मिलेगा।

सचिव सैफ उल हक उन्हें आश्वस्त किया के बिहार के जनगणना में बनिया के साथ कलाल को जोड़ कर दिखाया गया है। जमियत के जानिब से बिहार सरकार को एक ज्ञापन देकर हमारी स्थिति स्पष्ट करने की बात सरकार से हम करेंगे, इसके इलावा बिहार के लोग जो भी आंदोलन या कदम उठाएंगे जमैतुल इराकीन रांची उसके साथ खड़ी है। एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बिहार, झारखंड, बंगाल, उड़ीसा को लेकर बनाने के बारे में भी चर्चा की गई। साथ ही एक रोडमैप बना कर बिरादरी के तरक्की के रास्ते हमवार करने की बात कही गई। बैठक में सुल्तान जुबेर दस्तगीर आलम,अब्दुल गफूर, साजली,जाकि इनाम,फारूक आज़म, मुस्तकिम आलम, जकी इनाम, अरशद कमाल, इत्यादि शामिल थे।

Leave a Response