Tuesday, September 17, 2024
Blog

फिल्मों में दिखाई देने वाली खुबसूरत ज्वेलरी का दो दिवसीय प्रदर्शनी रांची में

रांची। ममता मोदी एवं फ्यूजन फेयर द्वारा मोदी गोल्ड सोने ,चांदी और हीरे की गहनों की आर्ट कैरेट घराने की विशिष्ट प्रदर्शनी रांची के कैपिटल हिल में लगाई गई है । दो दिवसीय इस प्रदर्शनी का 31 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। हालांकि अभी तक भारी मात्रा में बुकिंग की गई है और बिक्री भी हो चुकी है । मोदी आर्ट 18 कैरेट एवं 22 कैरेट सोने, हीरे एवं जेवरात के साथ सुंदरता के साथ बनाई गई ज्वेलरी है, जो देखने में काफी पुराने जमाने की जवाहरातों जैसा लगता है। बता दें कि अभी धनतेरस आने वाला है , तो लोग ज्वेलरी वगैराह के खरीदारी पर बढ़ चढ़कर करते हैं। इसी उम्मीद के साथ यह दो दिवसीय मोदी गोल्ड प्रदर्शनी लगाई गई थी।

10 से अधिक फिल्मों में कर चुके हैं प्रयोग:

शिवानी मोदी साहनी आर्ट डिजाइन डायरेक्टर ने बताया कि हिंदी फिल्मों में मुख्य रूप से पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, देवदास ,रामलीला सहित कई फिल्मों में उनके द्वारा ज्वेलरी डिजाइन किए गए हैं। फिल्म के कलाकारों को पहनाया गया है । उन्होंने आगे बताया कि मुगल और यूरोपीय कलाओं से प्रेरित बहुमूल्यातों के संग्रह के प्रदर्शनी है , जिसे एक बार अवश्य देखना चाहिए और पसंद आए तो खरीद भी सकते हैं । उन्होंने बताया कि गले का हार, कान की बालियां, ब्रेसलेट, बाजूबंद, मांग टीका , अंगूठी, नोज पिन सहित कई डिजाइनों में यहां पर उपलब्ध है । और इसकी कीमत ₹50000 से लेकर 5 लाख तक है। पिछले बार भी दो दिवसीय मोदी गोल्ड पर प्रर्दशनी लगायी गई थी। जिसमें एक ज्वेलरी 20 लाख में बिकी थी। हालांकि इसके साथ कई ज्वेलरी जो विभिन्न किमतों के है। मुख्य रूप से सोना ,चांदी और हीरे के जेवरात के डिजाइन देखने के लिए लोग यहां पर आ सकते हैं खरीद सकते हैं। इस मौके पर ममता मोदी, आशीष मोदी, शिवानी मोदी उपस्थित थे।

Leave a Response