दी छोटानागपुर हैंडलूम एण्ड खादी वीवर्स को ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड इरबा रांची
आज दिनांक 17 नवंबर 2023 को दि छोटानागपुर हैंडलूम एण्ड खादी वीवर्स को ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड इरबा रांची के निदेशक मंडल के सदस्य,झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के कर्मठ कार्यकर्ता , माउंट हेरा स्कूल सह ईरबा मरकजी अंजुमन कमेटी के नायब सदर आफताब आलम उर्फ बब्लू 44 उम्र का गुरुवार को ही दिन में 12.30 बजे मेदांता अस्पताल ईरबा में गंभीर बीमारी के कारण निधन ( मृत्यु) हो गया था।
आज उन्हें बाद नमाज जुम्मा 2.20 में बेलाल मस्जिद के खतीब ओ इमाम मुफ्ती फुरकान कासमी ने जनाजे की नमाज अब्दुल कयूम उर्दू मध्य विद्यालय ईरबा के मैदान में पढ़ाई गई । वही गांव के कब्रिस्तान में जनाजे को सुपुर्दे खाख ( मिट्टी मंजिल ) किया गया। जनाजे में लगभग दस हजार से अधिक लोग थे और एनएच 33 रोड कुछ देर के लिए जाम हो गया था। निधन की खबर जैसे ही वायरल हुई वैसे ही लोग बच्चे बुजुर्ग महिला नवजवान सुबह से ही आफताब आलम के शव को एक झलक देखने हेतु जन सैलाब उमड़ पड़े।
उनकी सक्रियता कर्मठता के कारण वे काफी लोकप्रिय थे। अंतिम संस्कार में कांग्रेस के खजरी विधायक राजेश कछयप झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रिया भट्टाचार्य,अनवार अहमद अंसारी राष्टीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग एवं उपाध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मेदांता अस्पताल के वरीय सलाहकार सईद अहमद अंसारी ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंजूर अहमद अंसारी नसीम अहमद हाजी इकबाल हुसैन जमील अख्तर अधिवक्ता फिरोज अहमद अंसारी नईम अंसारी राज्य 15 सूत्री सदस्य समनूर मंसूरी जेएमएम मुश्ताक आलम तारकेश्वर महतो आदि लोग उपस्थित थे।