रांची: रांची इलाही नगर जाकिर कालोनी के मदरसा अनवार ए सहाबा में आगामी 22 नवंबर रात्रि 8 बजे जलसा ए दस्तारबंदी का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारी को लेकर मदरसा के प्रिंसिपल कारी खुर्शीद और उनकी टीम ने तैयारी का निरीक्षण किया। मदरसा में शिक्षा हासिल कर रहे 11 छात्रों को हाफिज की डिग्री दी जायेगी। इसके लिए दस्तारबंदी किया जा रहा है। इस जलसा में देश के कई बड़े उलेमा की तकरीर होगी। इसका उद्देस मुस्लिम समाज में शिक्षा का विस्तार कैसे हो इस पर बल दिया जायेगा। जलसा में हजरत मौलाना कारी अहमद अली सूरत गुजरात, हजरत मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी क़ाज़ी इमारत शरिया रांची, हजरत मौलाना एकरामुल हक़ लोहरदगा, हजरत मौलाना मोहम्मद सोहराब कोलकाता,हजरत मौलाना शोएब अख़्तर रांची, शायर इस्लाम जनाब दिलखैराबादी, शायर इस्लाम जनाब नेसार दानिश, और जलसे की शुरुआत झारखंड के मकबूल कारी क़ुरान जनाब कारी सोहेब अहमद करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्जनों मदरसा के सरपरस्त सह मस्जिद तैयब के खतीब हजरत मुफ्ती मोहम्मद सलमान कासमी करेंगे।
मदरसा के प्रिंसिपल कारी खुर्शीद आलम ने बताया कि इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय शायर शाबान दिल खैराबादी जलसा में शामिल हो रहे है। इस मदरसा के लिए यह पहला जलसा ए दस्तार बंदी है। जिसको लेकर मदरसा और इलाही नगर जाकिर कालोनी के लोग काफी उत्साहित हैं। निरीक्षण करने वालों में कारी खुर्शीद, अफजल खान, मोहम्मद शाकिर, कलाम अंसारी, हाफिज खुर्शीद, मेराज अंसारी, हाफिज कलीम, मोहम्मद सरताज, मोहम्मद तबरेज, असमल अंसारी, सचिव खुर्शीद समेत कई लोग थे।