Blog

झारखंड तलवारबाजी संघ के द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन

Share the post

 

रांची: झारखंड तलवारबाजी संघ के द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन मोराबादी  स्थित प्रशिक्षण केंद्र में किया गया जिसका समापन दिनांक 11 /6/ 23 को किया गया,इस समापन समारोह में झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष श्री अर्चित आनंद महासचिव श्री जयकुमार सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष कर्मवीर उराव उपस्थित थे,तलवारबाजी संघ के कोच रामाशीष सिंह एवं प्रेम उदय बैक खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण शिविर में  लगभग 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं खेल के नए नियमों से अवगत हुए झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद ने बताया कि तलवारबाजी विश्व के प्राचीनतम खेलों में से एक है और ओलंपिक खेलों में दूसरा ऐसा खेल है जिसमे सबसे ज्यादा मेडल दिये जाते हैं।उन्होंने यह भी आश्वस्त किया की इस तरह का शिविर  लगता रहेगा।इस केंद्र सभी तरह के आधुनिक उपकरण मौजूद हैं।

सभी प्रतिभागियों का श्री अर्चित एवं श्री जयकुमार सिन्हा ने हौसला बढ़ाया और अपने राज्य और देश का नाम रौशन करने हेतु शुभकामनाएँ दी।उन्होंने या भी बताया कि प्रत्येक शनिवार संध्या 4:30 एवं रविवार प्रातः 6:30 प्रशिक्षण दिया जा रहा है इच्छुक खिलाड़ी जो प्रशिक्षण लेना चाहते है वह दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं 7766 900394, 8102222853,8002857024

Leave a Response