All India NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

राष्ट्रीय स्तर की कॉचिंग संस्था चाणक्य आईएएस अकादमी ने अपनी रांची शाखा में “अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स (UPSC) – 3 वर्षीय कोर्स शुरूआत की

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

चाणक्य आईएएस अकादमी, रांची शाखा में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों के लिए “अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स (UPSC) -3 वर्षीय कोर्स शुरूआत की जा रही है।

रांची: देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में छात्रों को समर्पित मार्गदर्शन प्रदान करने वाली राष्ट्रीय स्तर की कॉचिंग संस्था चाणक्य आईएएस अकादमी ने अपनी रांची शाखा में “अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स (UPSC) – 3 वर्षीय कोर्स शुरूआत की जा रही है।, यह कोर्स उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जो इंटरमीडिएट के बाद ही UPSC की तैयारी शुरू करना चाहते हैं और एक मजबूत बुनियाद बनाकर सफलता की ओर बढ़ना चाहते हैं यह कोर्स ग्रेजूऐशन की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी सहायक होती है।

oplus_3145728

इस तीन वर्षीय कोर्स में न केवल NCERT आधारित प्रारंभिक तैयारी, बल्कि मुख्य परीक्षा (Mains) और साक्षात्कार (Interview) की समग्र तैयारी को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें नियमित टेस्ट सीरीज़, उत्तर लेखन अभ्यास, करंट अफेयर्स विश्लेषण, और व्यक्तिगत मार्गदर्शन (मेटोरिंग) की सुविधा भी दी जा रही है।

चाणक्य आईएएस अकादमी के निर्देशक विनय मिश्रा ने कहा,

“हमारा उद्देश्य है कि रांची जैसे उभरते शिक्षा केंद्रों में भी छात्र उच्च गुणवत्ता की कोचिंग प्राप्त कर सकें और कम उम्र में ही अपनी तैयारी की ठोस नींव रख सकें। यह 3 वर्षीय फाउंडेशन कोर्स छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल, अनुशासित अध्ययन और गहराई से समझ की दिशा में मार्गदर्शन देगा।”

इस कोर्स की कक्षाएं चाणक्य आईएएस अकादमी, रांची सेंटर में तिथि-21-07-2025 शुरू होंगी। इच्छुक छात्र नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

पात्रताः 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष

कोर्स अवधिः 3 वर्ष

प्रारंभ तिथि: 21-07-2025

स्थानः चाणक्य आईएएस अकादमी, रांची शाखा

संपर्क: +91-9717679676

वेबसाइट: www.chanakyaiasacademy.com

चाणक्य आईएएस अकादमी तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, हजारों सफल उम्मीदवारों को मार्गदर्शन प्रदान करने वाली संस्था है, जो झारखंड के छात्रों को 2003 से शसक्त बना रही है साथ ही साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर यहाँ से लगातार सफलता प्रात्प कर रहे है।

Leave a Response