Wednesday, September 11, 2024
Jharkhand News

अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड की एडहॉक कमेटी का गठन, खुर्शीद परवेज सिद्दीकी अध्यक्ष डॉक्टर वकील रिजवी बने महा सचिव

रांची: अंजुमन तरक्की उर्दू झारखंड की एक अहम बैठक आज पिठोरिया स्थित वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद परवेज सिद्दीकी के दौलत कुदा में हुई. इस अवसर पर अंजुमन तकरी उर्दू झारखंड के अध्यक्ष प्रो. अबुजर उस्मानी की मौत पर दुख एवं शोक व्यक्त करते हुए एक शोक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता हल्का अदब के अध्यक्ष उज़ैर हमज़ा पुरी ने की तथा निज़ामत का दायित्व युवा शायर सोहेल सईद ने निभाया। सभी लोगों ने सबसे पहले अध्यक्ष को चुना इस अवसर पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद परवेज सिद्दीकी का नाम प्रस्तावित किया गया. जो कमेटी बनाई गई वह इस प्रकार है. संरक्षक हिदायतुल्ला खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग झारखंड सरकार, अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद परवेज सिद्दीकी, उपाध्यक्ष इंजीनियर शाहनवाज खान और डॉ. अनवर इराज, महासचिव डॉ. वकील अहमद रिजवी, संयुक्त सचिव सोहेल सईद और डॉ. आलमगीर साहिल, कोषाध्यक्ष मुहम्मद रहमतुल्लाह। अन्जुमन की सदस्यता में जिन सज्जनों को शामिल किया गया है उनमें शाहनवाज अहमद खान, पूर्व उपश्रमायुक्त हजारीबाग, डॉ. चांद निज़ामी, सैयद उजैर हमजा पुरी, डॉ. रियाज अहमद, डॉ. खालिद सज्जाद, गौस इब्न रशीद, शामिल हैं। गुलरेज़ अख्तर अधिवक्ता, सुल्तान अहमद, अकीलुर्रहमान, विरासत हुसैन, जमील असगर, अमीन अहमद, संयोजक झारखंड शिक्षक संघ, मुहम्मद रशीदुल्लाह खान, डॉ. इकबाल हुसैन, डॉ. मकबूल मंजर, तबीब हसन ताबिश, डॉ. कैसर ज़मान, डॉ. कय्यूम अंसारी, हसीब अहमद, हसन उस्मानी इब्न अबुजर उस्मानी।, अकीलुर्र रहमान, खालिदा नईम। खुर्शीद परवेज सिद्दीकी ने कहा कि सभी उर्दू प्रेमियों को आपसी एकता और आम सहमति से उर्दू के लिए काम करना चाहिए. इसके अलावा प्रदेश के 5 कमिश्नरियों और उनके अधीन जिलों में प्रभारी समितियों और संयोजकों के गठन के लिए भी नाम तय कर दिए गए हैं. इनमें उत्तरी छोटानागपुर कमिश्नरी के लिए शाहनवाज अहमद खान और डॉ. आलमगीर साहिल, पलामू के डॉ. रियाज अहमद, कोल्हान के लिए एडवोकेट गुलरेज अख्तर, दक्षिणी छोटानागपुर के अमीन अहमद और संथाल परगना के डॉ. कय्यूम अंसारी का नाम तय किया गया है। अंततः प्रार्थना और धन्यवाद के शब्दों के बाद अध्यक्ष की अनुमति से सत्र की समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Response