Ranchi Jharkhand

यंग स्टार क्लब पुनदाग नेवरी प्रेमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का बना चैंपियन

Share the post

ओरमांझी: नेवरी 4 दिनों से खेले जा रहे नेवरी प्रेमियर लीग नॉकआउट क्रिकेट नाईट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार की देर रात लगभग 2 बजे राजधानी रांची के दो दिग्गज टीम . फिरदौस 11 नेवरी और यंग स्टार पुनदाग के बीच नेवरी बड़ा कब्रस्तान मैदान में खेला गया। मैच काफी रोमांच भरा रहा। टॉस जीतकर फिरदौस 11 नेवरी ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। यंग स्टार पुनदाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 6 विकेट गवांकर 83 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी की फिरदौस 11 नेवरी की टीम आपने लक्ष्य का पीछा करते हुए. आठ ओवरों में महज 70 रन ही बना सकी। इस तरह पुनदाग की टीम ने 14 रनों से मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच की समाप्ति पर टूर्नामेंट के विजेता टीम यंग स्टार पुनदाग को फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रांची लोकसभा के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी 50 हजार रुपये नगद व बड़ा चमचमाता ट्राफी देकर सम्मानित किया। वही उपविजेता टीम फिरदौस 11 नेवरी को 30 हजार रुपये नगद व बड़ा ट्रॉफी दिया गया।

वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुनदाग टीम के खिलाड़ी सूरज कुमार को मैन ऑफ़ द सीरीज के रूप में रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर का खिताब भी पुनदाग के सूरज कुमार को दिया गया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अत्ताउल्लाह ब्रदर नेवरी के सूरज को व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार फिरदौस इलेवन के मोहसिन अंसारी को दिया गया।टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट के गुड्डू अंसारी,वाजिद अंसारी,मुखिया साधो उराँव,उप मुखिया मजहर अंसारी, सतीश सिंह,सरफराज अंसारी,फैसल रहमान,तनवीर,नकीब,तौसीफ,वसीम,पंकज,काली,फिरदौस,जावेद,नदीम,साहिल,आजम,डब्बू,सहित समिति के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Response