Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

शालीमार बाजार के सब्जी बिक्रेताओं ने संवेदक पर लगाया मनमानी दर वसूलने का आरोप

निवर्तमान पार्षद वेद प्रकाश सिंह के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत

वरीय संवाददाता
रांची। एचईसी परिसर स्थित शालीमार बाजार,सेक्टर-3 में मंगलवार को सब्जी एवं अन्य सामग्री बिक्रेताओं द्वारा संवेदक की मनमानी और अवैध वसूली के खिलाफ आंदोलन किया गया। सब्जी बिक्रेताओं, ठेला-खोमचा वालों ने अवैध वसूली और संवेदक द्वारा निर्धारित मनमानी रकम देने से इंकार कर दिया। जिससे संवेदक,उनके वसूलीकर्ता एवं बिक्रेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। बिक्रेताओं ने स्थानीय निवर्तमान पार्षद एवं एचईसी श्रमिक संघ के महामंत्री वेद प्रकाश सिंह को मामले की जानकारी देते हुए उनसे हस्तक्षेप कर मामला सुलझाने का अनुरोध किया। अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा । वेद प्रकाश सिंह ने संवेदक से संपर्क करना चाहा पर संपर्क नहीं हो पाया। संवेदक द्वारा अपना तय रेट पर वसूलने की बात सामने आयी। तब सभी बिक्रेताओं एवं सभी ज़न प्रतिनिधि धुर्वा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से फरियाद की। थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद सभी वापस बाजार लौट आए।


सभी ने एक सुर में कहा कि एचईसी प्रबंधन द्वारा जो रेट चार्ट तय किया गया है, उसे देना है। साथ ही पावती रसीद की भी मांग की गई। यदि संवेदक द्वारा आगे अवैध वसूली जारी रही तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर वार्ड 37 के निवर्तमान पार्षद आनंद मूर्ति, धुर्वा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,समाजसेवी धीरेन्द्र सिंह बमबम ,शनि सिंह,कार्तिक शर्मा, सतेन्द्र दुबे, रवि शंकर, डब्लू सिंह, रमेश भारती, संतोष कुमार, देव कुमार,अनिल भारती,मुकेश, सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे।

Leave a Response